रोहित गोदारा के निशाने पर मुनव्वर फारूकी! शूटर्स ने की थी घर की रेकी, मुंबई क्राइम ब्रांच का बड़ा खुलासा

Author Picture
Published On: 17 October 2025

फेमस स्टैंड अप कॉमेडियन और रियलिटी टीवी स्टार मुनव्वर फारूकी किसी न किसी विवाद का हिस्सा बने रहते हैं। अब एक बार फिर एक नए मामले से उनका नाम जुड़ता हुआ दिखाई दे रहा है। दरअसल इस बार उनकी मुसीबतें बढ़ गई है क्योंकि वह गैंगस्टर रोहित गोदारा के निशाने पर आ गए हैं।

गैंगस्टर की चर्चा वैसे भी बॉलीवुड में काफी दिनों से हो रही है। कभी सलमान खान कभी कपिल शर्मा कभी एल्विश यादव तो कभी दिशा पाटनी के घर पर हमले की खबरें लगातार सामने आ रही है। इस बीच अब यह पता चला है कि गोदारा गैंग की हिट लिस्ट में मुनव्वर का नाम भी टॉप में है।

गैंगटर्स ने की घर की रेकी

अब तक जो जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक गैंगस्टर के गुड़गांव में मुनव्वर फारूकी के घर की रेकी की थी। मुंबई क्राइम ब्रांच को एक बड़ी खबर मिली है, जिसके मुताबिक यह गैंग मुनव्वर फारुकी को मारने की साजिश कर रहा है। यह बताया जा रहा है कॉमेडियन के डोंगरी वाले घर के साथ मुंबई में वह जहां रहते हैं वहां की भी रेकी की गई है। मुंबई में मौका ना मिल पाने की वजह से बेंगलुरु में भी हमला करने की कोशिश की गई थी।

शूटर हुए गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक क्राइम ब्रांच ने गोदारा गैंग के दो शूटर को गिरफ्तार किया है। इनके नाम राहुल रामफल और साहिल रमेश बताया जा रहा है। जब इनसे पूछताछ की गई तब उन्होंने बताया कि 2025 कि सितंबर में इन्होंने कॉमेडियन के घर की रेकी की थी। कॉमेडियन को मारने की पूरी प्लानिंग की गई थी लेकिन मुंबई में मौका ना मिल पानी की वजह से हमला नहीं कर पा रहे थे।

अब पूरा मामला सामने आने के बाद मुंबई पुलिस जांच में जुट गई है। कॉमेडियन को लगातार धमकी भी मिल रही है जिसकी वजह से चार पुलिसकर्मी सुरक्षा के लिए उनके साथ चल रहे हैं। वह लगातार सुरक्षा के कड़े घेरे में अपने शोज और शूट्स कर रहे हैं।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp