बरेली में बस और ईको की टक्कर, 3 की मौत; 8 घायल

Author Picture
Published On: 18 October 2025

UP के बरेली में भुता के बरहेपुर गांव में देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। एक तेज़ रफ्तार ईको और बस आपस में टकरा गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीन लोगों की मौके पर ही जान चली गई। वहीं आठ लोग बुरी तरह घायल हो गए।

खास बात ये है कि जिस ईको में ये लोग बैठे थे, वहां कुल बारह लोग थे। टक्कर के वक्त ईको में आगे की तरफ बैठे तीन लोग ऐसे फंस गए कि पुलिस भी उन्हें बाहर निकालने में नाकाम रही। पुलिस ने फौरन फायर ब्रिगेड को बुलाया। फायर ब्रिगेड की टीम अपने स्पेशल उपकरणों से ईको का शीशा और धातु काटकर तीनों मृतकों को बाहर निकाल पाई।

3 की मौत

पुलिस के मुताबिक मृतकों में ईको का चालक राकेश (30) शामिल है, जो खगड़िया गांव का रहने वाला था। उसके साथ-साथ गौरव (19) और जितेन्द्र (32) भी मौके पर ही दम तोड़ बैठे। सभी पीलीभीत जिले के आस-पास के इलाके के रहने वाले थे। घायलों की संख्या भी कम नहीं है। शिवशंकर, हरीशचंद्र, छोटेलाल, महेन्द्र, कान्ता प्रसाद, अजय, अमित, भजनलाल और बीरपल ये नौ नाम बताए जा रहे हैं जो गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इन सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालत अभी नाजुक बनी हुई है।

मचा हड़कंप

हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। लोग बाहर निकल आए और पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुंच गई। दुर्घटना की वजह फिलहाल साफ नहीं हो पाई है, लेकिन स्थानीय लोग मान रहे हैं कि तेज़ रफ्तार और सड़क पर लापरवाही की वजह से ये हादसा हुआ। पुलिस जांच में जुटी है और ड्राइवरों को भी सचेत किया जा रहा है कि सड़क पर सावधानी से चलें, ताकि और किसी की जान ना जाए।

राहत कार्य जारी

ये हादसा हमें एक बार फिर याद दिलाता है कि सड़क सुरक्षा को लेकर हमें कितना सजग रहना चाहिए। छोटी सी लापरवाही किसी की ज़िंदगी छीन सकती है। इसलिए ड्राइविंग करते वक्त हमेशा ध्यान रखना जरूरी है। बचाव और राहत कार्य अभी भी जारी है, और पुलिस परिवार वालों से भी संपर्क बनाए हुए है। हम भी उन परिवारों के लिए संवेदनाएं भेजते हैं और घायलों के जल्द ठीक होने की दुआ करते हैं।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp