मोजाम्बिक के बीरा पोर्ट के पास शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हो गया, जब भारतीय नागरिकों को ले जा रही एक नाव अचानक समुद्र में पलट गई। इस दर्दनाक घटना में अब तक 3 भारतीयों की जान जा चुकी है, जबकि 5 लोग अब भी लापता हैं। फिलहाल राहत और बचाव कार्य ज़ोरों पर है। जानकारी के मुताबिक, ये सभी लोग एक टैंकर पर काम करने वाले क्रू मेंबर थे। हर दिन की तरह इस बार भी उन्हें ऑपरेशन ट्रांसफर के लिए टैंकर तक ले जाया जा रहा था, लेकिन अचानक बीच समुद्र में नाव असंतुलित होकर पलट गई। हादसे के वक्त नाव में कुल 14 भारतीय नागरिक सवार थे।
हादसे के तुरंत बाद बचाव कार्य शुरू किया गया। अब तक 6 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज पास के अस्पताल में चल रहा है। बाकी 5 लोगों की तलाश अभी भी जारी है। स्थानीय प्रशासन और इंडियन एम्बेसी की टीमें मिलकर सर्च ऑपरेशन चला रही हैं।
मौसम खराब
भारतीय दूतावास ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि वे मृतकों के परिवारों के संपर्क में हैं और उन्हें हर तरह की सहायता दी जा रही है। दूतावास लगातार स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर राहत कार्यों पर नज़र बनाए हुए है। हालांकि अभी तक नाव पलटने की असली वजह साफ़ नहीं हो पाई है। मौसम खराब था या नाव में कोई तकनीकी खराबी थी इसका पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
5 लोग लापता
समंदर में ऐसे हादसे अचानक हो जाते हैं और जब तक मदद पहुंचे, तब तक काफ़ी देर हो चुकी होती है। यही इस मामले में भी देखने को मिला। राहत की बात यह है कि कुछ लोगों को वक्त रहते बचा लिया गया, लेकिन बाकी के जो 5 लोग लापता हैं, उनके परिवार बेसब्री से उनके सही सलामत मिलने की दुआ कर रहे हैं। दूतावास ने भरोसा दिलाया है कि लापता लोगों की तलाश पूरी ताकत से की जा रही है और किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जा रही। अब सबकी निगाहें इस बात पर टिकी हैं कि क्या बाकी लोग सुरक्षित मिल पाते हैं या नहीं।
