5 अक्टूबर 2025 को अभिनेता अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान के घर खुशियों की किलकारी गूंजी। कपल ने अपनी बेटी का नाम ‘सिपारा’ रखा है। इस खुशखबरी के बाद सेलेब्रिटीज़ और फैन्स लगातार उन्हें बधाई दे रहे हैं। बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा शबाना आज़मी ने भी सोशल मीडिया पर एक प्यारा सा संदेश लिखा और अरबाज को ‘डैड ऑफ डॉटर’ बनने पर वार्निंग दे डाली।
शबाना ने अरबाज की केक काटते हुए एक तस्वीर शेयर की और लिखा “अरबाज़ खान, सिपारा के आने पर बधाई। वार्निंग: वो आपको अपनी उंगलियों पर नचाएगी। ये एक बेटी का जन्मसिद्ध अधिकार है।” इस पर अरबाज ने तुरंत रिप्लाई किया “उसकी छोटी उंगली पर नाचने के लिए तैयार हूं। बहुत खुश हूं, बहुत बहुत धन्यवाद।”
अरबाज खान बने दूसरी बार पिता, जानें पूरा सफर
अरबाज खान की यह दूसरी शादी है। उन्होंने 24 दिसंबर 2023 को शूरा खान से शादी की थी। ये निकाह अर्पिता खान शर्मा के मुंबई स्थित घर पर एक निजी समारोह में हुआ था। शादी में सिर्फ परिवार और करीबी दोस्त ही मौजूद थे। शादी के कुछ महीनों बाद, जून 2025 में अरबाज ने पब्लिकली यह खुशखबरी दी कि शूरा प्रेग्नेंट हैं।
अरबाज पहले से ही 22 वर्षीय अरहान खान के पिता हैं, जो उनकी पहली पत्नी मलाइका अरोड़ा से हैं। इस तरह वह अब दोबारा पिता बने हैं और उन्होंने इसे लेकर अपनी खुशी कई बार मीडिया में जाहिर की है। टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में उन्होंने कहा था “हर कोई इस पल में नर्वस होता है। मेरे लिए ये एक नया और फ्रेश एहसास है। मैं बहुत एक्साइटेड हूं और आगे के पलों का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं।”
बॉलीवुड में ‘गर्ल डैड’ बनने का चलन
पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड में कई स्टार डैड अपनी बेटियों के साथ खास बॉन्डिंग के लिए चर्चा में रहे हैं। सैफ अली खान अपनी बेटी सारा अली खान के साथ हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। शाहिद कपूर भी अपनी बेटी मीशा के साथ अक्सर पब्लिक अपीयरेंस में नज़र आते हैं। अब अरबाज खान भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
‘गर्ल डैड’ बनने के बाद कई सेलेब्स अपनी बेटियों को लेकर ज्यादा प्रोटेक्टिव हो जाते हैं और यह रिश्ता एक खास इमोशनल बॉन्ड में बदल जाता है। यही वजह है कि शबाना आज़मी की ये वार्निंग पूरी तरह मज़ाकिया अंदाज़ में दी गई, लेकिन इसमें एक गहरा सच भी छिपा है बेटियां सच में अपने पापा की जान होती हैं।
फैन्स और सेलेब्स दे रहे हैं ढेरों बधाइयां
अरबाज खान और शूरा खान की बेटी के जन्म पर सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़ आ गई है। सलमान खान के फैन्स से लेकर बॉलीवुड के कई बड़े नामों ने कमेंट सेक्शन में शुभकामनाएं दी हैं। अर्पिता खान और आयुष शर्मा के घर भी जश्न का माहौल है।
जानकारों का कहना है कि अरबाज की फैमिली में सिपारा के आने से सभी बेहद खुश हैं। सलमान खान खुद ‘मामू’ बनने को लेकर एक्साइटेड बताए जा रहे हैं। वहीं, मलाइका अरोड़ा की तरफ से भी अब तक कोई नेगेटिव रिएक्शन सामने नहीं आया है।
