एयर चाइना की फ्लाइट में लगी आग, लिथियम बैटरी में हुई इमरजेंसी लैंडिंग

Author Picture
Published On: 19 October 2025

शनिवार को हांग्जो से सियोल जा रही एयर चाइना की एक फ्लाइट में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब केबिन के अंदर एक बैग में रखी लिथियम बैटरी अचानक धधक उठी। कुछ ही पलों में आग और धुएं ने पूरी फ्लाइट में दहशत फैला दी। आखिरकार, पायलट ने समझदारी दिखाते हुए विमान को शंघाई में इमरजेंसी लैंडिंग कराई। एयरलाइन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यह घटना 18 अक्टूबर को हुई, जब फ्लाइट नंबर CA139 हांग्जो से उड़कर सियोल के इंचियोन एयरपोर्ट जा रही थी। उड़ान के दौरान एक यात्री के कैरी-ऑन बैग में रखी बैटरी ने अचानक आग पकड़ ली। क्रू मेंबर्स ने तुरंत फायर एक्सटिंग्विशर से आग बुझाने की कोशिश की और सौभाग्य से कोई भी घायल नहीं हुआ।

घटना के वक्त फ्लाइट सुबह करीब 9:47 बजे हवा में थी और इसे 12:20 बजे सियोल पहुंचना था, लेकिन बीच में ही पायलट ने हालात को देखते हुए शंघाई पुडोंग एयरपोर्ट पर बिना देरी उतारने का फैसला किया।

वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर इस हादसे के वीडियो और तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि यात्री अपनी सीटों से उठकर ऊपर के कम्पार्टमेंट की तरफ देख रहे हैं, जहां से धुआं निकल रहा है। वहीं कुछ यात्री कोरियन भाषा में घबराते हुए “जल्दी करो, जल्दी करो!” चिल्ला रहे हैं। केबिन क्रू तेजी से आगे बढ़ता है और कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लेता है।

तस्वीरों में केबिन का ऊपरी हिस्सा काला पड़ा हुआ दिखता है, जैसे वहां कुछ जला हो। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ यात्रियों ने अपने मोबाइल से वीडियो बनाने की कोशिश की, लेकिन घबराहट के चलते किसी का हाथ कांप गया, किसी की आवाज़ टूट गई।

जांच शुरू

एयर चाइना ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और फ्लाइट की जांच शुरू कर दी गई है। अब यह पता लगाया जा रहा है कि बैटरी नियमों के तहत रखी गई थी या नहीं और उसमें आग लगने की वजह क्या रही। यह पहली बार नहीं है जब किसी विमान में लिथियम बैटरी ने खतरा पैदा किया हो। इससे पहले भी कई एयरलाइंस ऐसी घटनाओं के चलते अपने सुरक्षा नियमों को और सख्त कर चुकी हैं।

फिलहाल राहत की बात यह है कि वक्त रहते पायलट और क्रू की समझदारी ने एक बड़ा हादसा टाल दिया।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp