,

उज्जैन में पुलिस शहीद दिवस पर श्रद्धा सुमन अर्पित, शहीदों को याद कर किया सम्मान

Author Picture
Published On: 21 October 2025

उज्जैन में मंगलवार को देवास रोड स्थित पुलिस लाइन में पुलिस शहीद दिवस मनाया गया। इस अवसर पर ADG उमेश जोगा, DIG नवनीत भसीन, कलेक्टर रौशन सिंह, एसपी प्रदीप शर्मा समेत अन्य आला अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने शहीद पुलिस अधिकारियों और जवानों को श्रद्धांजलि दी और शोक परेड में भाग लिया। प्रतिवर्ष की तरह इस साल भी 21 अक्टूबर को पुलिस शहीद स्मृति दिवस मनाया गया। अधिकारी-कर्मचारी शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित करके वीर शूरवीरों को नमन कर रहे थे। इस मौके पर एसपी प्रदीप शर्मा ने बीते एक साल में शहीद हुए पुलिस जवानों के नाम का भी उल्लेख किया।

परिजनों का सम्मान

इस साल कार्यक्रम विशेष रूप से उज्जैन शिप्रा नदी में कार सहित गिरने वाले पुलिसकर्मियों की याद में आयोजित किया गया। उनके परिजनों का सम्मान भी किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी, अधिकारी और उनके परिवार मौजूद रहे। ADG उमेश जोगा ने कहा, “हम हर साल इस दिन शहीदों को याद करते हैं और उनके बलिदान को नमन करते हैं।”

शहीद दिवस का इतिहास

21 अक्टूबर का दिन पुलिस शहीदों की वीरता और बलिदान की याद दिलाता है। 21 अक्टूबर 1959 में हॉट स्प्रिंग्स, लद्दाख के दुर्गम क्षेत्र में भारतीय पुलिस के जवानों की एक टुकड़ी शहीद हो गई थी। इन्हीं शूरवीरों के सम्मान में देशभर में हर साल पुलिस शहीद दिवस मनाया जाता है। इस दिन परेड, पुष्प अर्पण और शोक समारोह आयोजित किए जाते हैं।

श्रद्धा का माहौल

शहीद दिवस के मौके पर पुलिस लाइन में सभी अधिकारी और जवान भावपूर्ण नमन करते दिखाई दिए। हर साल की तरह इस साल भी यह दिन शहीदों के बलिदान को याद करने, उनके परिजनों का सम्मान करने और जवानों को प्रेरित करने का अवसर बन गया।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp