दिवाली के मौके पर महाकालेश्वर मंदिर ने श्रद्धालुओं के लिए तीन नई सौगातें पेश की हैं। सोमवार से मंदिर परिसर में रुद्र सागर पर वाटर फाउंटेन और लेजर लाइट एंड साउंड शो शुरू हो गया है। साथ ही श्री महाकालेश्वर बैंड की प्रस्तुतियां और रागी (मिलेट) लड्डू प्रसाद के रूप में मिलने लगे हैं। इस दिवाली के मौके पर महाकाल मंदिर में भारी भीड़ की संभावना है। देशभर से आने वाले श्रद्धालु इन नवाचारों का आनंद ले सकेंगे और पारंपरिक पूजा के साथ आधुनिक मनोरंजन का भी अनुभव कर पाएंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने दीपावली के अवसर पर मंदिर में इन तीनों पहल का उद्घाटन किया। उन्होंने श्री महाकालेश्वर बैंड और श्री अन्न लड्डू प्रसादम का शुभारंभ किया। साथ ही महाकाल लोक परिसर स्थित रुद्र सागर पर वाटर स्क्रीन फाउंटेन आधारित लेजर शो का लोकार्पण भी किया।
18.07 करोड़ रुपए की लागत से तैयार
यह शो स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम द्वारा लगभग 18.07 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है। 25 मिनट के इस शो में भगवान महाकालेश्वर, मोक्षदायिनी शिप्रा नदी और उज्जैन नगरी की गौरवगाथा को भव्य अंदाज में दर्शाया गया है। श्री महाकालेश्वर बैंड में 21 कलाकारों का दल शामिल है। यह बैंड पारंपरिक और आध्यात्मिक वाद्ययंत्रों पर श्रद्धालुओं के लिए आरती से पहले मनोहारी प्रस्तुतियां देगा। हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि बैंड किस आरती के पहले नियमित प्रस्तुति देगा।
दीपावली पर्व पर उज्जैन में महाकाल लोक परिसर रुद्र सागर में वाटर स्क्रीन प्रोटेक्शन तथा फाउंटेन शो का लोकार्पण और महाकालेश्वर मंदिर में श्री अन्न से निर्मित ‘श्री अन्न लड्डू प्रसादम्’ का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री महाकालेश्वर बैंड का शुभारंभ हुआ।
लेजर एंड साउंड शो में भगवान… pic.twitter.com/Ar3TWQ8HGF
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) October 20, 2025
रागी लड्डू
महाकाल मंदिर समिति ने अब बेसन लड्डू के साथ रागी (मिलेट) लड्डू भी श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में देना शुरू किया है। इसके लिए महाकाल लोक परिसर में विशेष काउंटर लगाया गया है। यह पहल मिलेट वर्ष 2023-24 और पोषण को ध्यान में रखते हुए की गई है। इसका उद्देश्य है कि श्रद्धालुओं को स्वास्थ्यवर्धक और पौष्टिक प्रसाद मिल सके, जो पारंपरिक मिठाई के साथ नए अनुभव भी दे।
