आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘थामा’ ने रिलीज के पहले दिन ही बड़ा कमाल कर दिखाया। दीवाली वीकेंड पर आई इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 32 करोड़ रुपये की जबरदस्त कमाई की और ‘सैयारा’ व ‘स्त्री’ जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। दर्शकों से मिली शानदार प्रतिक्रिया से फिल्म की टीम झूम उठी है।
हॉरर कॉमेडी फिल्मों के चाहने वालों के लिए इस दीवाली पर आयुष्मान खुराना एक तोहफा लेकर आए हैं। मैडॉक फिल्म्स की नई फिल्म ‘थामा’ 21 अक्तूबर को रिलीज हुई और पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर छा गई। सुबह के शोज में फिल्म की शुरुआत भले ही थोड़ी धीमी रही हो, लेकिन शाम तक थिएटर्स में दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी। पॉजिटिव रिव्यू और वर्ड ऑफ माउथ की वजह से फिल्म ने पहले ही दिन भारत में 25 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की।
थामा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘थामा’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन साफ दिखाता है कि दर्शक हॉरर और ह्यूमर के इस अनोखे कॉम्बिनेशन को खूब पसंद कर रहे हैं। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक सुबह की ऑक्यूपेंसी करीब 15–16% रही थी, लेकिन जैसे-जैसे दिन बढ़ा, यह बढ़कर 40% तक पहुंच गई। वर्ल्डवाइड लेवल पर फिल्म ने पहले दिन 32 करोड़ रुपये की कमाई की।
विदेशों में फिल्म को थोड़ा धीमा रिस्पॉन्स मिला क्योंकि वहां दीवाली की छुट्टी नहीं थी। बावजूद इसके ‘थामा’ ने लगभग 2.5 लाख डॉलर का कलेक्शन कर लिया, जोकि इस जॉनर की फिल्मों के लिए अच्छा आंकड़ा माना जा रहा है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट्स का कहना है कि पहले वीकेंड में ‘थामा’ आसानी से 80 से 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा छू सकती है।
टॉप ओपनिंग फिल्म
इस साल की बड़ी फिल्मों की बात करें तो ‘थामा’ ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। यह फिल्म वर्ल्डवाइड 30 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री लेने में कामयाब रही, जिससे उसने ‘सैयारा’ जैसी हिट फिल्म को भी पीछे छोड़ दिया। यही नहीं, इसने मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स (MHCU) की पुरानी फिल्मों जैसे ‘स्त्री’ (10 करोड़), ‘भेड़िया’ (12 करोड़) और ‘मुंज्या’ (5 करोड़) की ओपनिंग को भी मात दे दी है।
View this post on Instagram
हालांकि, ‘थामा’ अभी भी ‘छावा’ (47 करोड़ रुपये) और ‘स्त्री 2’ (80 करोड़ रुपये) की रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग से पीछे है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि अच्छे वर्ड ऑफ माउथ और छुट्टियों के सीजन में यह फिल्म अपने कलेक्शन को तेजी से बढ़ाएगी।
ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है कि ‘थामा’ की कहानी में दर्शकों को हंसाने और डराने दोनों का मजा मिल रहा है। यही वजह है कि यह फिल्म फैमिली ऑडियंस को भी थिएटर्स तक खींचने में सफल हो रही है।
केमिस्ट्री ने जीता दिल
‘थामा’ में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की जोड़ी पहली बार साथ नजर आई है और दर्शक इस फ्रेश पेयरिंग को काफी पसंद कर रहे हैं। हॉरर कॉमेडी जैसी मुश्किल जॉनर में दोनों की टाइमिंग और नैचुरल एक्टिंग ने फिल्म को और एंटरटेनिंग बना दिया है। सोशल मीडिया पर लोग फिल्म की कहानी के साथ-साथ इसके ह्यूमर और स्पेशल इफेक्ट्स की भी तारीफ कर रहे हैं।
आयुष्मान के लिए यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हो सकती है। पिछले कुछ समय से उनकी फिल्में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही थीं, लेकिन ‘थामा’ ने पहले ही दिन उन्हें बड़ी हिट दिला दी। दूसरी ओर, रश्मिका मंदाना के लिए भी यह फिल्म हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक मजबूत जगह बना सकती है।
