KFG 2 के बाद Yash की अगली फिल्म ‘Toxic’ से जुड़ी बड़ी खबर, 45 मिनट का फुटेज डिलीट! बेंगलुरु में चल रही आखिरी शूटिंग

Author Picture
Published On: 24 October 2025

‘KGF 2’ की जबरदस्त सफलता के बाद यश की अगली फिल्म ‘Toxic’ को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। गीतू मोहनदास के निर्देशन में बन रही ये एक्शन ड्रामा फिल्म चर्चा में है। अब खबर आई है कि फिल्म का करीब 45 मिनट का फुटेज स्क्रैप कर दोबारा शूट किया जा रहा है। फिल्म की शूटिंग इस वक्त बेंगलुरु में अपने आखिरी फेज में चल रही है।

दोबारा हो रही शूटिंग

‘KGF 2’ की बंपर सफलता के बाद यश के पास कई ऑफर आए थे, लेकिन उन्होंने लंबे इंतजार के बाद ‘Toxic’ चुनी। फिल्म को ‘Moothon’ फेम डायरेक्टर गीतू मोहनदास डायरेक्ट कर रही हैं। अब खबरें हैं कि फिल्म के लगभग 45 मिनट के फुटेज को स्क्रैप कर दिया गया है। यानी जो सीन शूट किए गए थे, वे मेकर्स को पसंद नहीं आए। ऐसे में अब उन्हीं सीन्स को दोबारा नए तरीके से शूट किया जा रहा है। हालांकि इस खबर की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन इंडस्ट्री सूत्रों के मुताबिक, इस बदलाव से शूटिंग का शेड्यूल काफी प्रभावित हुआ है।

बेंगलुरु में चल रहा आखिरी फेज

‘Toxic’ की शूटिंग इस वक्त बेंगलुरु में चल रही है और टीम आखिरी हिस्से पर काम कर रही है। फिल्म की कुछ झलकियां हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिसमें यश शर्टलेस लुक में बालकनी में सिगरेट पीते दिखे थे। बताया जा रहा है कि ये क्लिप फिल्म के क्लाइमैक्स सीन की है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शूटिंग शेड्यूल लगातार बढ़ रहा है क्योंकि हर हफ्ते सीन को अलग-अलग एंगल से फिर से फिल्माया जा रहा है। इससे प्रोडक्शन कॉस्ट भी काफी बढ़ गई है। पहले जहां फिल्म को मार्च 2026 में रिलीज़ करने की योजना थी, अब पोस्ट-प्रोडक्शन टाइमलाइन पर खतरा मंडरा रहा है। अगर शूट अक्टूबर-नवंबर तक पूरा नहीं होता, तो रिलीज़ डेट आगे बढ़ सकती है।

गोवा के ड्रग लॉर्ड की कहानी

‘Toxic’ की कहानी गोवा में सेट एक ड्रग लॉर्ड पर आधारित बताई जा रही है। इसमें यश एक डार्क और इंटेंस किरदार निभा रहे हैं। फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी, नयनतारा, हुमा कुरैशी, तारा सुतारिया और अक्षय ओबेरॉय अहम भूमिकाओं में हैं। इतना बड़ा स्टारकास्ट अपने आप में दर्शकों की उम्मीदें बढ़ा रहा है। फिल्म के लुक और सेट डिजाइन को बेहद रियलिस्टिक बताया जा रहा है। यश के फैंस को उम्मीद है कि ‘Toxic’ उनकी करियर की अगली ब्लॉकबस्टर साबित होगी, जैसे ‘KGF’ सीरीज ने इतिहास रचा था। हालांकि, मेकर्स की ओर से किसी तरह के विवाद या बजट ओवरशूट पर कोई बयान नहीं आया है।

रिलीज़ डेट पर टकराव

दिलचस्प बात यह है कि ‘Toxic’ और संजय लीला भंसाली की ‘Love and War’ की रिलीज़ डेट एक ही रखी गई है, मार्च 2026। भंसाली की फिल्म में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विकी कौशल लीड रोल में हैं। अगर दोनों फिल्में साथ रिलीज़ होती हैं, तो यह बॉक्स ऑफिस पर एक बड़ा मुकाबला साबित हो सकता है। फिल्म ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि यश की ‘Toxic’ साउथ और हिंदी दोनों मार्केट में धमाल मचाने की क्षमता रखती है। वहीं ‘Love and War’ अपने स्टारकास्ट और भव्य सेटअप के कारण पहले से चर्चा में है। अब देखना यह होगा कि कौन सी फिल्म दर्शकों का दिल जीत पाती है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp