हर्षवर्धन राणे करीब नौ साल बाद बड़े पर्दे पर लौटे हैं और उनकी वापसी शानदार रही। एक दीवाने की दीवानियत ने रिलीज के पहले ही दिन 10.10 करोड़ रुपये की कमाई कर सबको हैरान कर दिया। दूसरे दिन फिल्म ने 8.88 करोड़ और तीसरे दिन 7.10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। तीन दिन में फिल्म का कुल कलेक्शन 26.08 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। फिल्म का बजट 25–30 करोड़ के बीच बताया जा रहा है, यानी इसने सिर्फ तीन दिनों में ही लागत निकाल ली है।
दीपावली के मौके पर फिल्म को छुट्टियों का पूरा फायदा मिल रहा है। चौथे दिन जहां 5.5 करोड़ की कमाई हुई, वहीं शुरुआती ट्रेंड्स के मुताबिक पांचवे दिन फिल्म ने करीब 6.11 करोड़ रुपये जोड़े। इस तरह कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 34.36 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि अगर यही रफ्तार जारी रही तो फिल्म जल्द ही 50 करोड़ के क्लब में शामिल हो सकती है।
एक दीवाने की दीवानियत का रिव्यू
मिलाप जावेरी के निर्देशन में बनी एक दीवाने की दीवानियत एक इमोशनल रोमांटिक थ्रिलर है, जिसमें प्यार, जुनून और धोखे का दिलचस्प मेल देखने को मिलता है। फिल्म की कहानी विक्रमादित्य भोंसले (हर्षवर्धन राणे) और अदा रंधावा (सोनम बाजवा) के इर्द-गिर्द घूमती है। पहली नजर का प्यार कब पागलपन में बदल जाता है, यही इस फिल्म की आत्मा है।
हर्षवर्धन और सोनम की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं। फिल्म के गानों ने भी इसके आकर्षण को दोगुना कर दिया है। सोशल मीडिया पर “सनम तेरी कसम के बाद हर्षवर्धन की बेस्ट फिल्म” जैसे कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं। कई फैंस का कहना है कि फिल्म में पुराने दौर की रूमानी फिल्मों की झलक मिलती है।
थम्मा का रिव्यू
दिलचस्प बात ये है कि हर्षवर्धन की फिल्म के साथ ही थम्मा भी रिलीज हुई थी। आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की इस हॉरर कॉमेडी से काफी उम्मीदें थीं, लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई। वहीं दूसरी ओर एक दीवाने की दीवानियत ने अपनी स्ट्रॉन्ग इमोशनल स्टोरीलाइन और म्यूजिक की वजह से दर्शकों का दिल जीत लिया।
ट्रेड रिपोर्ट्स की मानें तो ‘थम्मा’ जहां पहले वीकेंड में 20 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाई, वहीं दीवानियत ने 30 करोड़ से ज्यादा कमा लिए। यह अंतर साबित करता है कि रोमांटिक ड्रामा फिल्मों के लिए दर्शकों का प्यार आज भी बरकरार है।
