सलमान खान की अपकमिंग फिल्म बैटल ऑफ गलवान को लेकर अब बड़ा अपडेट सामने आया है। शूटिंग के दौरान सेट पर अमिताभ बच्चन की मौजूदगी ने फैंस में हलचल मचा दी है। क्या बिग बी इस फिल्म में कैमियो करेंगे या कोई खास रोल निभाने वाले हैं? दोनों सितारों की एक झलक ने सोशल मीडिया पर उत्सुकता बढ़ा दी है।
बॉलीवुड के दो दिग्गज सितारे सलमान खान और अमिताभ बच्चन एक बार फिर साथ नजर आ सकते हैं। हाल ही में बैटल ऑफ गलवान फिल्म के सेट से एक तस्वीर वायरल हुई है, जिसमें अमिताभ बच्चन डायरेक्टर अपूर्वा लखिया के साथ दिख रहे हैं। इसी फिल्म की शूटिंग में सलमान खान भी इन दिनों व्यस्त हैं। इस फोटो को खुद डायरेक्टर ने शेयर किया और लिखा – “सोचिए वो मुझे क्या कह रहे हैं! #LegendOnSetToday।”
इस तस्वीर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई कि क्या बिग बी इस फिल्म का हिस्सा हैं। अगर हां, तो यह सलमान खान और अमिताभ बच्चन की चौथी फिल्म साथ में होगी।
‘बैटल ऑफ गलवान’
फिल्म बैटल ऑफ गलवान 2020 में गलवान घाटी में भारत और चीन के बीच हुए संघर्ष पर आधारित है। फिल्म में सलमान खान एक 36 वर्षीय भारतीय आर्मी ऑफिसर, संतोष बाबू का किरदार निभाते हुए नजर आएंगे, जिन्होंने देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी थी। बताया जा रहा है कि फिल्म में देशभक्ति, एक्शन और भावनाओं का जबरदस्त मेल देखने को मिलेगा।
डायरेक्टर अपूर्वा लखिया अपने रियलिस्टिक स्टाइल और एक्शन-ड्रामा फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। इससे पहले वे शूटआउट एट लोखंडवाला जैसी चर्चित फिल्में बना चुके हैं। ऐसे में बैटल ऑफ गलवान को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह है। अगर इसमें अमिताभ बच्चन की एंट्री होती है, तो यह फिल्म एक और स्तर पर पहुंच सकती है।
अमिताभ बच्चन की एंट्री
अमिताभ बच्चन उम्र के इस पड़ाव पर भी इंडस्ट्री में सबसे एक्टिव अभिनेताओं में से एक हैं। टीवी से लेकर फिल्मों तक, हर जगह उनकी मौजूदगी दर्शकों के लिए खास रहती है। अब जब उनका नाम बैटल ऑफ गलवान से जुड़ रहा है, तो फैंस और भी एक्साइटेड हो गए हैं।
हालांकि अभी तक मेकर्स की तरफ से कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है कि बिग बी फिल्म में नजर आएंगे या नहीं। लेकिन इंडस्ट्री के सूत्रों के मुताबिक, वह फिल्म में एक खास कैमियो या वरिष्ठ अधिकारी का रोल निभा सकते हैं, जो कहानी को गहराई देगा।
फिर धमाल मचाएगी
सलमान खान और अमिताभ बच्चन पहले भी बागबान, बाबुल और गॉड तुस्सी ग्रेट हो जैसी फिल्मों में साथ नजर आ चुके हैं। इन फिल्मों में दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। अगर अब बैटल ऑफ गलवान में दोनों एक बार फिर साथ आते हैं, तो यह फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा।
दिलचस्प बात ये है कि फिल्म में गोविंदा की भी एंट्री हो चुकी है, जो पार्टनर के बाद लंबे वक्त बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। यानी बैटल ऑफ गलवान में पुराने सुपरस्टार्स की तिकड़ी देखने को मिलेगी सलमान, अमिताभ और गोविंदा जो दर्शकों के लिए नॉस्टैल्जिया और एंटरटेनमेंट दोनों लेकर आएगी।
