, , ,

इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और सरदार पटेल की जयंती पर कांग्रेस ने दी श्रद्धांजलि, जीतू पटवारी बोले- “दोनों थे देश की असली ताकत”

Author Picture
Published On: 31 October 2025

भोपाल में आज मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से खास कार्यक्रम हुआ। मौका था देश की दो महान हस्तियों पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि और लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती का। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दोनों नेताओं की तस्वीरों पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान कांग्रेस दफ्तर में पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कार्यक्रम में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक, संगठन महामंत्री डॉ. संजय कामले, उपाध्यक्ष सुखदेव पांसे, महिला कांग्रेस अध्यक्ष विभा पटेल, भोपाल शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रवीण सक्सेना समेत कई प्रमुख चेहरे शामिल हुए। वरिष्ठ नेता आनंद तारण, प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता, रवि सक्सेना, फिरोज सिद्दीकी और विक्रम चौधरी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कांग्रेस दफ्तर में माहौल पूरी तरह भावनाओं से भरा था।

सूत्र में पिरोने का काम

जीतू पटवारी ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोने का काम किया। आजादी के बाद सैकड़ों रियासतों को जोड़कर उन्होंने अखंड भारत की नींव रखी। उन्होंने कहा कि लौह पुरुष की इच्छाशक्ति और सख्त फैसले लेने की क्षमता ही उनकी सबसे बड़ी ताकत थी। इंदिरा गांधी के योगदान को याद करते हुए पटवारी ने कहा कि उन्होंने दुनिया के मंच पर भारत को नई पहचान दी। उनकी दृढ़ता और देशभक्ति आने वाली पीढ़ियों के लिए मिसाल है। पटवारी ने कहा कि इंदिरा जी ने कहा था कि मेरे शरीर का एक-एक कतरा देश की मिट्टी के काम आएगा, और उन्होंने यह बात अपने जीवन से साबित कर दी।

कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प

पटवारी ने कांग्रेसजनों से अपील की कि वे दोनों नेताओं के विचारों को अपनाएं और उसी भावना से देश की सेवा करें, जैसी भावना पटेल और इंदिरा गांधी के अंदर थी। उन्होंने कहा कि आज जब समाज में विभाजन की राजनीति हो रही है, तब इन दोनों नेताओं की एकता और बलिदान की सोच पहले से ज्यादा जरूरी है। कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने राष्ट्र की एकता और लोकतंत्र की मजबूती के लिए काम करने का संकल्प लिया। पूरा परिसर “इंदिरा अमर रहें” और “सरदार पटेल अमर रहें” के नारों से गूंज उठा।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp