आगे बढ़ी Alia Bhatt की ‘Alpha’ रिलीज डेट, VFX में देरी की वजह से बदला प्लान

Author Picture
Published On: 3 November 2025

आलिया भट्ट की अपकमिंग स्पाई थ्रिलर फिल्म Alpha की रिलीज डेट में बड़ा बदलाव किया गया है। पहले इसे 25 दिसंबर 2025 को रिलीज होना था, लेकिन अब यशराज फिल्म्स ने फिल्म की नई डेट का ऐलान कर दिया है। VFX वर्क को बेहतर बनाने के लिए मेकर्स ने इसे आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। अब आलिया भट्ट की Alpha 17 अप्रैल 2026 को थिएटर्स में रिलीज होगी।

डेट में हुआ बड़ा बदलाव

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बन रही अल्फा आलिया भट्ट के करियर की सबसे बड़ी एक्शन फिल्मों में से एक मानी जा रही है। यह फिल्म वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें पहली बार महिला लीड कैरेक्टर नजर आएगा। फिल्म पहले क्रिसमस 2025 पर रिलीज होनी थी, लेकिन अब इसे 17 अप्रैल 2026 तक के लिए टाल दिया गया है। मेकर्स का कहना है कि फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स (VFX) को और बेहतर बनाने के लिए अतिरिक्त समय की जरूरत है।

क्यों आगे बढ़ी Alpha की रिलीज डेट?

यशराज फिल्म्स के प्रवक्ता ने आधिकारिक बयान में कहा, “अल्फा हमारे लिए बहुत खास फिल्म है और हम इसे सबसे भव्य तरीके से दर्शकों के सामने पेश करना चाहते हैं। हमें महसूस हुआ कि फिल्म के VFX को परफेक्ट करने में पहले से ज्यादा वक्त लगेगा। हम किसी भी तरह की जल्दीबाजी में फिल्म को रिलीज नहीं करना चाहते। हमारी टीम चाहती है कि यह फिल्म थिएटर में एक शानदार विजुअल एक्सपीरियंस बने, जिसे दर्शक लंबे समय तक याद रखें।”

पिछले कुछ सालों में VFX-ड्रिवन फिल्मों के प्रति दर्शकों की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं। ऐसे में YRF यह सुनिश्चित करना चाहता है कि अल्फा का हर सीन विश्व-स्तरीय क्वालिटी का लगे। यही कारण है कि मेकर्स ने फिल्म की डेट आगे बढ़ा दी ताकि पोस्ट-प्रोडक्शन में किसी भी तरह की जल्दबाजी न हो।

अल्फा की स्टार कास्ट

अल्फा में आलिया भट्ट एक ऐसे रोल में नजर आने वाली हैं, जो उनके करियर का सबसे डेरिंग किरदार कहा जा रहा है। फिल्म में वह एक स्पाई यानी जासूस की भूमिका निभा रही हैं। यह वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की पहली महिला-केंद्रित फिल्म है, जहां सारी कहानी एक महिला एजेंट के इर्द-गिर्द घूमती है।

फिल्म में आलिया के साथ शरवरी वाघ एक्शन करती नजर आएंगी। दोनों एक साथ स्क्रीन पर जबरदस्त एनर्जी लाने वाली हैं। वहीं, अनिल कपूर और बॉबी देओल जैसे दमदार कलाकार भी अहम किरदारों में दिखेंगे। सूत्रों के मुताबिक, फिल्म में हाई-ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस, इमोशनल ट्रैक और बेहतरीन विजुअल्स का मिश्रण होगा।

वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स का विस्तार

यशराज फिल्म्स का स्पाई यूनिवर्स बॉलीवुड का सबसे चर्चित फ्रेंचाइज़ बन चुका है। इसमें अब तक एक था टाइगर, टाइगर जिंदा है, वॉर और पठान जैसी फिल्में शामिल हैं। अब अल्फा इस यूनिवर्स की पहली महिला-केंद्रित फिल्म के रूप में इसे नए स्तर पर ले जाएगी।

फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट्स के मुताबिक, आलिया भट्ट की पॉपुलैरिटी और YRF के प्रोडक्शन वैल्यू के चलते अल्फा रिलीज के वक्त बॉक्स ऑफिस पर बड़ा धमाका कर सकती है। दर्शक इस फिल्म को एक नई तरह की एक्शन-थ्रिलर के रूप में देखना चाहते हैं, जिसमें एक महिला लीड पूरी कहानी की धुरी हो।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp