मां बनने के साथ पूरी हुई Katrina Kaif की 15 साल पुरानी ख्वाहिश, मिसेज कौशल ने कहा था “हर लड़की चाहती है उसका परिवार हो”

Author Picture
Published On: 7 November 2025

7 नवंबर 2025 को Katrina Kaif और विक्की कौशल माता-पिता बन गए हैं। बेटे के जन्म के साथ ही एक्ट्रेस की 15 साल पुरानी इच्छा पूरी हो गई, जो उन्होंने एक पुराने इंटरव्यू में जाहिर की थी। उस वक्त कटरीना ने कहा था कि हर लड़की की तरह वह भी परिवार और बच्चों के साथ खुशहाल जिंदगी जीना चाहती हैं।

बॉलीवुड की फेवरेट एक्ट्रेस कटरीना कैफ के घर खुशियों की दस्तक हो चुकी है। 7 नवंबर 2025 को उन्होंने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है। मां और बेटा दोनों स्वस्थ हैं। विक्की कौशल और कटरीना के परिवार में जश्न का माहौल है। इस गुड न्यूज़ के बाद से सोशल मीडिया पर बधाइयों की बौछार हो रही है। प्रियंका चोपड़ा, काजोल, अंगद बेदी, नेहा धूपिया समेत तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने इस जोड़े को ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं दी हैं।

15 साल पुरानी विश हुई पूरी

कटरीना कैफ के पहले बच्चे के जन्म के साथ ही उनकी एक पुरानी ख्वाहिश पूरी हो गई है। एक पुराने इंटरव्यू में कटरीना ने कहा था कि वह अपनी जिंदगी को केवल फिल्मों और स्टारडम तक सीमित नहीं रखना चाहतीं। उस वक्त उन्होंने कहा था,

“मैं बहुत सेंसिटिव इंसान हूं। करियर बहुत जरूरी है, लेकिन उसके अलावा भी जिंदगी होती है। हर लड़की चाहती है कि वो अपनी लाइफ में सेटल हो, उसका परिवार हो और बच्चे हों।”

उनकी यह इच्छा अब जाकर पूरी हुई है। आज वह एक सफल करियर और खुशहाल परिवार दोनों की मालकिन हैं। फैंस कह रहे हैं कि कटरीना ने अब अपनी ‘रियल लाइफ फेयरी टेल’ पूरी कर ली है।

लव स्टोरी की शुरुआत

कटरीना कैफ और विक्की कौशल की मुलाकात साल 2019 में एक अवॉर्ड शो के बैकस्टेज हुई थी। लेकिन दोनों की कहानी की शुरुआत असल में कॉफी विद करण के एक एपिसोड से हुई, जब कटरीना ने कहा था कि उन्हें लगता है विक्की उनके साथ अच्छे लगेंगे। इसके बाद करण जौहर ने मजाक में विक्की को यह बात बताई और तभी से दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई।

कुछ समय बाद दोनों एक ही सर्कल में मिलने लगे और दोस्ती प्यार में बदल गई। हालांकि, कपल ने लंबे समय तक अपने रिश्ते को निजी रखा। फिर दिसंबर 2021 में राजस्थान में दोनों ने शाही अंदाज में शादी की थी। यह शादी बॉलीवुड की सबसे चर्चित और खूबसूरत वेडिंग्स में से एक रही।

नई शुरुआत

कटरीना कैफ अब नई जिम्मेदारी निभा रही हैं मां बनने की। फैंस का मानना है कि यह उनके लिए करियर और निजी जीवन दोनों का सबसे खूबसूरत मोड़ है। उन्होंने पिछले कुछ महीनों से फिल्मों से थोड़ा ब्रेक लिया हुआ था ताकि वह अपने हेल्थ और फैमिली पर फोकस कर सकें।

सूत्रों के मुताबिक, कटरीना और विक्की ने पैरेंटहुड की इस जर्नी को लेकर पहले से ही सारी तैयारियां कर ली थीं। दोनों ने मुंबई में अपने घर में बच्चे के लिए एक खास नर्सरी भी तैयार की है। कहा जा रहा है कि कटरीना फिलहाल अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताने की प्लानिंग में हैं और कुछ महीनों बाद फिल्मों में वापसी कर सकती हैं।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp