देशभर के रेल यात्रियों के लिए आज का दिन बेहद खास रहा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक साथ चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन हाई-स्पीड ट्रेनों के शुरू होने से यात्रियों को न सिर्फ सफर में आराम मिलेगा, बल्कि बड़े शहरों के बीच यात्रा का समय भी काफी कम हो जाएगा।
नई ट्रेनों के रूट में फिरोजपुर कैंट से दिल्ली, लखनऊ से सहारनपुर, बनारस से खजुराहो और एर्नाकुलम से बेंगलुरु के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं। रेलवे मंत्रालय का कहना है कि ये ट्रेनें पर्यटन और व्यापार दोनों को नई रफ्तार देंगी और कई राज्यों के बीच कनेक्टिविटी को और मजबूत बनाएंगी।
यात्रियों के लिए शानदार सुविधाएं
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं दी गई हैं। इनमें एसी कोच, ऑनबोर्ड वाई-फाई, जीपीएस आधारित सूचना प्रणाली, बायो वैक्यूम टॉयलेट, आरामदायक सीटें और बेहतर सुरक्षा सिस्टम शामिल हैं। यानी अब लंबा सफर न केवल तेज़ होगा, बल्कि और भी सुविधाजनक बन जाएगा।
फिरोजपुर कैंट से दिल्ली वंदे भारत
यह ट्रेन सुबह 8:05 बजे फिरोजपुर कैंट से रवाना होगी और दोपहर 3:05 बजे दिल्ली पहुंचेगी। रास्ते में यह फरीदकोट, बठिंडा, धूरी, पटियाला, अंबाला कैंट, कुरुक्षेत्र और पानीपत जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकेगी। बठिंडा में 5 मिनट का ठहराव रहेगा जबकि बाकी सभी जगह सिर्फ 2 मिनट का। इस रूट के शुरू होने से पंजाब और दिल्ली के बीच सफर पहले से कहीं आसान और तेज हो जाएगा।
माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने 4 नई #VandeBharatExpress ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।#विकसित_बनारस pic.twitter.com/eNGsaytaqH
— Ministry of Railways (@RailMinIndia) November 8, 2025
लखनऊ से सहारनपुर रूट
लखनऊ से सुबह 8:05 बजे शुरू होने वाली यह ट्रेन शाम 4 बजे सहारनपुर पहुंचेगी। रास्ते में सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, बिजनौर, नजीबाबाद और रूड़की जैसे शहरों में ठहरेगी। इस रूट के माध्यम से हरिद्वार और आसपास के धार्मिक क्षेत्रों की कनेक्टिविटी भी और मजबूत हो जाएगी।
बनारस से खजुराहो वंदे भारत
तीसरी ट्रेन सुबह 8:05 बजे बनारस से रवाना होगी और शाम 4:25 बजे खजुराहो पहुंचेगी। यह ट्रेन वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट, बांदा और महोबा होते हुए खजुराहो जाएगी। धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व वाले इन शहरों के बीच यह ट्रेन यात्रियों को एक नया अनुभव देगी।
रेल मंत्रालय का कहना है कि इन ट्रेनों के संचालन से देश के पर्यटन, रोजगार और स्थानीय व्यापार को भी बढ़ावा मिलेगा। आने वाले समय में और भी वंदे भारत ट्रेनों को शुरू करने की योजना है, ताकि “न्यू इंडिया की रफ्तार” हर पटरी पर दिखाई दे।
