देशभर में खुलेंगे 100 नए सैनिक स्कूल, बच्चों को सशस्त्र बलों में सेवा करने का मिलेगा मौका

Author Picture
Published On: 14 November 2025

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत देशभर में 100 सैनिक स्कूल स्थापित करने का फैसला किया है। मोतीभाई आर चौधरी सागर सैनिक स्कूल (एमआरसीएसएसएस) और ‘सागर ऑर्गेनिक प्लांट’ के उद्घाटन समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि ये स्कूल गुजरात के कई जिलों के बच्चों के लिए सशस्त्र बलों में सेवा करने का मार्ग खोलेंगे। एक सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि मोतीभाई आर चौधरी सागर सैनिक स्कूल (एमआरसीएसएसएस) का निर्माण 50 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है और यह स्मार्ट कक्षाओं, छात्रावासों, पुस्तकालय और कैंटीन जैसी सुविधाओं से सुसज्जित है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि नरेन्द्र मोदी सरकार ने सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत देशभर में 100 सैनिक स्कूल स्थापित करने का फैसला किया है। यह पहल बच्चों को सशस्त्र बलों में सेवा करने का अवसर प्रदान करेगी।

देश में खुलेंगे 100 नए सैनिक स्कूल

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने पीपीपी मॉडल के तहत देशभर में 100 नए सैनिक स्कूल खोलने का फैसला किया है, जिनमें मेहसाणा का मोतीभाई चौधरी सैनिक स्कूल एक महत्वपूर्ण उपलब्धि होगा। उन्होंने बताया कि अमूल ब्रांड के तहत जैविक उत्पादों की विश्वसनीयता और उनकी वैश्विक पहुंच बढ़ाने में ‘सागर ऑर्गेनिक प्लांट’ की बड़ी भूमिका है, जिससे जैविक खेती करने वाले किसानों को बेहतर लाभ मिलेगा। शाह ने आगे कहा कि लगभग 30 मीट्रिक टन दैनिक क्षमता वाला यह प्लांट एनपीओपी और एपीईडीए प्रमाणित है, जिससे उत्तर गुजरात के प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों की उपज अंतरराष्ट्रीय बाजार तक पहुंच सकेगी और उन्हें आर्थिक रूप से महत्वपूर्ण फायदा होगा।

खेती से किसानों की बढ़ेगी आय

केंद्रीय सहकारिता मंत्री ने बताया कि जैविक संयंत्र के विस्तार से न केवल लोगों के स्वास्थ्य में सुधार होगा, बल्कि जैविक खेती करने वाले किसानों की आय भी बढ़ेगी। उन्होंने किसानों और उनके परिवारों से जैविक उत्पादों के उपयोग का आग्रह किया। इसी कार्यक्रम में शाह ने बताया कि 1960 में प्रतिदिन 3,300 लीटर दूध एकत्र करने वाली दूधसागर डेयरी आज 35 लाख लीटर प्रतिदिन तक पहुंच गई है। यह डेयरी गुजरात के 1,250 गांवों और राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश व हिमाचल प्रदेश के 10 लाख से अधिक दूध उत्पादक समूहों से जुड़ी है।

75,000 नई डेयरी समितियों का हुआ गठन

केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने कहा कि डेयरी की चक्रीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए सरकार लगातार पहल कर रही है, जिसमें देशभर में 75,000 नई प्राथमिक डेयरी सहकारी समितियों का गठन एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने बताया कि अमूल के कुल कारोबार का 70 प्रतिशत हिस्सा महिलाओं के योगदान से आता है, जो ग्रामीण अर्थव्यवस्था में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को दर्शाता है। शाह ने आगे कहा कि इस वर्ष गुजरात में बेमौसम भारी बारिश से किसानों को भारी नुकसान हुआ है, लेकिन मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की सरकार ने एक उदार राहत पैकेज की घोषणा करते हुए स्पष्ट कर दिया है कि राज्य सरकार किसानों की हर संभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp