शनिवार का दिन भोपाल वालों के लिए थोड़ी दिक्कतें लेकर आने वाला है। शहर के करीब 35 इलाकों में अलग-अलग समय पर दो से लेकर पांच घंटे तक बिजली सप्लाई ठप रहेगी। बिजली कंपनी ने मेंटेनेंस का हवाला देते हुए पहले ही साफ कर दिया है कि काम के दौरान फीडर बंद रहेंगे, इसलिए उपभोक्ता अपनी जरूरतों का इंतजाम पहले से कर लें, नहीं तो बाद में पछताने के अलावा कुछ हाथ नहीं लगेगा।
कटौती का असर छोटे मोहल्लों से लेकर बड़े कॉलोनी ब्लॉक्स तक दिखाई देगा। बसंतकुंज, भारत नगर, ईदगाह हिल्स और विकासकुंज जैसे घनी आबादी वाले इलाकों की लंबी लिस्ट जारी की गई है। यहां रहने वालों को सुबह से ही फोन चार्ज से लेकर पानी भरने तक सारी तैयारियां करनी होंगी।
बिजली कंपनी का कहना है कि ये सभी फीडर काफी समय से मेंटेनेंस वर्क का इंतजार कर रहे थे। ट्रांसफॉर्मर चेकिंग, लाइन रिपेयरिंग, और पुराने तार बदलने का काम इसी दौरान पूरा किया जाएगा, ताकि आगे चलकर बार-बार ट्रिपिंग और ओवरलोड की दिक्कतें कम हों।
पूरा शेड्यूल
- सुबह 10 से दोपहर 12 बजे: बसंतकुंज कॉलोनी, लक्ष्मण नगर, भारत नगर और आसपास के घरों की सप्लाई बंद रहेगी।
- सुबह 10 से दोपहर 1 बजे: घरोंदा, बीडीए कॉलोनी, सलैया और इससे जुड़े पॉकेट्स प्रभावित रहेंगे।
- सुबह 10 से दोपहर 2 बजे: लक्ष्मण परिसर, ओल्ड डेयरी फार्म, शारदा नगर, एफ वार्ड, वन ट्री हिल्स और आसपास के मोहल्लों में बिजली नहीं मिलेगी।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे: रिदम पार्क, दीपड़ी तिराहा, वेस्टर्न कोर्टयार्ड, दानिशकुंज-1 और 2, दस दुकान क्षेत्र, फाइन कैंपस, हरे कृष्णा होम्स—इन सभी में लंबी कटौती का असर दिखेगा।
- सुबह 10 से शाम 4 बजे: ओल्ड पीएचक्यू और रुस्तम परिसर भी इसी समय ब्लैक-आउट में रहेंगे।
- सुबह 11 से दोपहर 2 बजे: संजय नगर, मौलाना आजाद कॉलोनी, ईदगाह हिल्स, प्रिंस कॉलोनी, प्रभु नगर और नियामतपुरा में सप्लाई बंद।
- दोपहर 1 से शाम 4 बजे: विकासकुंज, बसंत कुंज, इंडस एम्पायर, पार्श्व गैलेक्स और आसपास के क्षेत्र भी कटौती की मार झेलेंगे।
कंपनी ने साफ कहा है कि यह तय शेड्यूल है, लेकिन तकनीकी जरूरतों के हिसाब से समय थोड़ा आगे-पीछे भी हो सकता है। यानी बेहतर यही है कि पानी, चार्जिंग, किचन और ऑफिस से जुड़े सारे काम पहले ही पूरा कर लें, वरना मेंटेनेंस के चक्कर में पूरा दिन बिगड़ सकता है।
