, ,

MP में निवेश की बड़ी तैयारियां, सरकार 2 लाख करोड़ के कामों का एक साथ भूमिपूजन करेगी

Author Picture
Published On: 18 November 2025

MP सरकार इन दिनों निवेश और रोजगार के मोर्चे पर जमकर काम कर रही है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मंत्रालय में हुई बड़ी समीक्षा बैठक में साफ कहा कि अब सिर्फ घोषणा नहीं, जमीन पर काम दिखना चाहिए। उन्होंने निर्देश दिए कि राज्य में रोजगार पाने वाले युवाओं और उद्यमियों का राज्य स्तर और संभाग स्तर पर बड़ा सम्मेलन किया जाए, ताकि लोगों को पता चले कि सरकार की योजनाओं से वास्तव में किसे फायदा मिला।

मुख्यमंत्री ने बताया कि अब तक 7.85 लाख से ज्यादा लोगों को प्रदेश में ही रोजगार और स्वरोजगार मिला है। उन्होंने कहा कि नवंबर खत्म होने से पहले दो से ढाई लाख करोड़ रुपए के औद्योगिक प्रोजेक्ट्स का एक साथ भूमिपूजन करना है, ताकि पूरे प्रदेश को दिखे कि उद्योग जगत में असली काम शुरू हो चुका है।

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025

ये चर्चा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2025 के बाद मिली भारी-भरकम निवेश राशि पर हुई। सरकार को इस समिट में 30.77 लाख करोड़ रुपए के प्रस्ताव मिले थे। सीएम ने अधिकारियों से कहा कि निवेशकों के साथ लगातार बातचीत होनी चाहिए। उनके सवालों और दिक्कतों को तुरंत हल किया जाए, ताकि वे जल्द से जल्द फैक्ट्री, प्लांट और यूनिट लगाने का काम शुरू करें। मंत्रालय में हुई इस बैठक में एक-एक विभाग से यह भी पूछा गया कि किस प्रोजेक्ट की प्रगति कहां तक पहुंची है। सीएम ने निर्देश दिए कि हर प्रोजेक्ट की समय-सीमा तय की जाए और उन्हें प्रायोरिटी के हिसाब से आगे बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि सरकार निवेशकों को सुरक्षित और पारदर्शी माहौल देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

लेटर ऑफ इंट्रेस्ट जारी

पर्यटन पर भी चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि MPT ब्रांड अब देश में पहचान बना चुका है और पर्यटन को उद्योग का दर्जा देने पर काम बढ़ाया जाए, ताकि बड़े निवेशकों को वही सब्सिडी और लाभ दिए जा सकें जो इंडस्ट्री को मिलते हैं। मुख्यमंत्री ने बायोटेक सेक्टर पर भी जोर दिया और कहा कि इसमें बहुत स्कोप है। उन्होंने निर्देश दिया कि आगे होने वाले हैदराबाद निवेशक सम्मेलन में बायोटेक कंपनियों को खास तौर पर बुलाया जाए।

बैठक में अधिकारियों ने बताया कि 889 बड़े प्रस्तावों में से 397 को भूमि आवंटित कर लेटर ऑफ इंट्रेस्ट जारी हो चुका है। 5.13 लाख करोड़ के 190 प्रोजेक्ट में निवेशक साइट विजिट भी कर चुके हैं। लगभग 2.48 लाख करोड़ के प्रस्तावों पर जमीन और दूसरी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गई हैं। अनुमान है कि इनसे करीब 2.85 लाख लोगों को नया रोजगार मिलेगा।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp