UIDAI ने लॉन्च किया नया आधार ऐप, अब डिजिटल पहचान होगी आसान और सुरक्षित

Author Picture
Published On: 22 November 2025

UIDAI जल्द ही नया आधार ऐप लॉन्च करने वाला है, जिसका उद्देश्य डिजिटल पहचान और आईडी वेरिफिकेशन को और सरल बनाना है। UIDAI के सीईओ भुवनेश कुमार ने बताया कि नया ऐप खासकर ऑफलाइन वेरिफिकेशन के लिए तैयार किया गया है, जिससे लोग सुरक्षित और भरोसेमंद डिजिटल पहचान प्राप्त कर सकेंगे। यह सिस्टम सुरक्षा और प्राइवेसी दोनों को मजबूत करेगा।

UIDAI जल्द ही नया आधार ऐप लॉन्च करने वाला है, जिसका उद्देश्य डिजिटल पहचान और आईडी वेरिफिकेशन को और आसान बनाना है। इस नए ऐप में खासतौर पर ऑफलाइन वेरिफिकेशन की सुविधा दी गई है, ताकि लोगों को सुरक्षित और भरोसेमंद डिजिटल पहचान मिल सके।

नया आधार ऐप

UIDAI ने नया आधार ऐप लॉन्च किया है, जो पेपरलेस पहचान और धोखाधड़ी रोकने पर केंद्रित है। इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत ऑफलाइन वेरिफिकेशन है, जिससे होटल चेक-इन, सोसाइटी प्रवेश या किसी इवेंट/फंक्शन में जाने के लिए फिजिकल आधार कार्ड की कॉपी देने की जरूरत नहीं होगी। UIDAI के अनुसार, फोटोकॉपी साझा करने से डेटा के गलत इस्तेमाल या फ्रॉड का खतरा बढ़ता है, लेकिन नया ऐप उपयोगकर्ताओं को डिजिटल रूप में पूरा या चुनिंदा आधार डेटा सुरक्षित रूप से साझा करने की सुविधा देगा।

ऑफलाइन वेरिफिकेशन

UIDAI के नए आधार ऐप में ऑफलाइन वेरिफिकेशन की सुविधा से रोजमर्रा की कई गतिविधियां आसान हो जाएंगी। इसके जरिए होटल में चेक-इन करना, रेजिडेंशियल सोसाइटी में प्रवेश और इवेंट या फंक्शन में एंट्री लेना अब डिजिटल रूप से सुरक्षित और तेज़ होगा। ऐप में QR-बेस्ड वेरिफिकेशन और अन्य ऑफलाइन मोड होंगे, जिन्हें छोटे व्यवसाय से लेकर बड़ी संस्थाएं भी इस्तेमाल कर सकेंगी।

सुविधाएं

  • UIDAI ने नया आधार ऐप लॉन्च किया है, जो सुरक्षा, सुविधा और कंट्रोल के मामले में पहले से बेहतर है।
  • इस ऐप में मल्टी प्रोफाइल फीचर है, जिससे एक यूजर अपने परिवार के पांच तक आधार प्रोफाइल एक ही ऐप में रख सकेगा।
  • इसके अलावा बायोमेट्रिक लॉक/अनलॉक की सुविधा है, जिससे फिंगरप्रिंट या आईरिस का दुरुपयोग रोका जा सकेगा।
  • ऐप प्रोफाइल अपडेट को भी ऑटोमैटिकली दिखाएगा जब मोबाइल नंबर या पता बदलेगा।
  • QR कोड और वेरिफाएबल क्रेडेंशियल शेयरिंग की मदद से डिजिटल पहचान केवल एक टैप में साझा की जा सकेगी।

ऐसे करें डाउनलोड

  • UIDAI का नया आधार ऐप अब आधिकारिक सोर्स जैसे गूगल प्ले स्टोर या एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
  • ऐप सेटअप के लिए रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS वेरिफिकेशन करना होगा।
  • इसके बाद फेस ऑथेंटिकेशन पूरा करके 6-डिजिट पासवर्ड सेट करना होगा।
  • ध्यान रहे कि एक समय में केवल एक डिवाइस पर ही प्रोफाइल एक्टिव रहेगी।
  • अगर किसी दूसरे डिवाइस पर लॉगिन किया गया, तो पुरानी प्रोफाइल डिलीट हो जाएगी।
Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp