,

CM मोहन यादव के बेटे की शादी के रस्मों की शुरुआत, परिवार ने जमकर किया डांस

Author Picture
Published On: 28 November 2025

उज्जैन में शुक्रवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव के छोटे बेटे डॉ. अभिमन्यु यादव की शादी की रस्मों की शुरुआत धूमधाम से हुई। सुबह गीता कॉलोनी स्थित निवास पर माता पूजन का आयोजन रखा गया। परिवार के सभी सदस्य सीएम की पत्नी, बड़े बेटे वैभव, बेटी डॉ. आकांक्षा, बड़े भाई नारायण और बहन कलावती इस कार्यक्रम में मौजूद रहे और सभी ने बैंड-बाजे के साथ डांस कर खुशियां मनाईं।

सुबह हुए पूजा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव शामिल नहीं हो सके। हालांकि, वे बाद में शाम को आयोजन स्थल की व्यवस्थाएं देखने सांवरा खेड़ी पहुंचे। यहां उनके बेटे अभिमन्यु का विवाह 30 नवंबर को सामूहिक विवाह सम्मेलन में होने वाला है, जिसमें कुल 22 जोड़े एक साथ फेरे लेंगे।

घर में खुशियों का माहौल

सीएम की बेटी डॉ. आकांक्षा यादव ने कहा कि भाई की शादी है और पूरा परिवार उत्साह में है। वहीं बहन कलावती यादव ने कहा कि “बाबा महाकाल की कृपा से घर में खुशियों का प्रसंग आया है। सभी के जीवन में ऐसी खुशियां बनी रहें।”

माता पूजन कार्यक्रम में कई भाजपा नेता भी पहुंचे। भाजपा शहर अध्यक्ष संजय अग्रवाल, रवि सोलंकी, जगदीश पांचाल, मुकेश यादव सहित पार्षदों ने भी डीजे और ढोल की थाप पर डांस किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में रिश्तेदार और परिवार के करीबी मौजूद रहे।

सामूहिक विवाह समारोह में होगा फेरा

सीएम यादव अपने बेटे की शादी सामूहिक विवाह समारोह में करा रहे हैं। उज्जैन के सांवरा खेड़ी में इसकी तैयारियां कई दिनों से चल रही हैं। मंच, पंडाल, व्यवस्थाएं और सुरक्षा तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। कलेक्टर रौशन सिंह और एसपी प्रदीप शर्मा ने खुद सीएम को व्यवस्था की जानकारी दी। अभिमन्यु की शादी का निमंत्रण पत्र सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। पत्रिका पूरी तरह साधारण प्रिंट में है और इसमें लिखा है कि “उपहार के लिए क्षमा… आपका आशीर्वाद ही नवयुगल के लिए सबसे बड़ा उपहार है।” लोग इस सादगी की खूब तारीफ कर रहे हैं।

कई बड़े चेहरे हो सकते हैं शामिल

सूत्रों के अनुसार, 30 नवंबर को होने वाले इस सामूहिक विवाह उत्सव में राज्यपाल मांगूभाई पटेल, कर्नाटक की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और पूर्व राज्यपाल थावरचंद गेहलोत के शामिल होने की संभावना है। इसके अलावा भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और प्रदेश के वरिष्ठ आईएएस-आईपीएस अधिकारियों को भी निमंत्रण भेजा गया है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp