भारत ने पाकिस्तान की मानवीय सहायता फ्लाइट को अपने एयरस्पेस से गुजरने की तुरंत मंजूरी दे दी, जो श्रीलंका के लिए बाढ़ राहत सामग्री लेकर जा रही थी। कुछ पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टों में यह दावा किया गया था कि भारत ने इस अनुरोध को ठुकरा दिया है, लेकिन भारतीय अधिकारियों ने इन दावों को स्पष्ट रूप से खारिज करते हुए कहा कि उड़ान को अनुमति समय पर दे दी गई थी और इसमें देरी या रुकावट का सवाल ही नहीं उठता। भारत ने पाकिस्तान की उस मानवीय सहायता फ्लाइट को अपने एयरस्पेस से गुजरने की तुरंत मंजूरी दे दी, जो श्रीलंका के लिए बाढ़ राहत सामग्री लेकर जा रही थी।
श्रीलंका राहत मिशन को भारत ने मंजूरी
यह घटना 1 दिसंबर 2025 की है, जब पाकिस्तान ने दोपहर करीब 13:00 बजे (IST) भारत से ओवरफ्लाइट की औपचारिक अनुमति मांगी थी। यह अनुमति उसी दिन श्रीलंका के लिए जा रही एक मानवीय सहायता उड़ान के लिए जरूरी थी। अधिकारियों के अनुसार, मामले की संवेदनशीलता और मानवीय जरूरतों को देखते हुए भारत सरकार ने बिना किसी देरी के तुरंत यह मंजूरी दे दी।
कुछ पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया था कि भारत ने इस अनुरोध को अस्वीकार कर दिया, लेकिन भारतीय अधिकारियों ने इन दावों को खारिज करते हुए स्पष्ट किया कि मानवीय कारणों से उड़ान को बिना देरी अनुमति प्रदान की गई थी।
भारत ने बाढ़ से प्रभावित श्रीलंका में राहत सामग्री ले जा रही पाकिस्तान की मानवीय सहायता फ़्लाइट को तुरंत मंज़ूरी दे दी है। पाकिस्तानी मीडिया में चल रहे दावों को खारिज करते हुए भारत ने कहा कि उसने अपने एयरस्पेस के इस्तेमाल से मना कर दिया है।
अधिकारियों ने कहा, "पाकिस्तान ने आज…
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 1, 2025
4 घंटे में मिली भारत की हरी झंडी
सरकारी सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान की ओर से ओवरफ्लाइट की रिक्वेस्ट मिलने के बाद भारत ने सिर्फ चार घंटे के भीतर, लगभग 17:30 बजे (IST), औपचारिक मंजूरी भेज दी। अधिकारियों ने बताया कि यह अनुमति “सबसे कम नोटिस पीरियड” में प्रोसेस की गई, क्योंकि मामला श्रीलंका के लिए मानवीय सहायता से जुड़ा था। भारत ने स्पष्ट किया कि मानवीय कार्यों में सहयोग उसकी स्थायी नीति है और इसी वजह से इस अनुरोध पर भी तुरंत सहमति दी गई।
