,

Gwalior News: बहन की शादी में ग्वालियर पहुंचे Kartik Aaryan, उषा किरण पैलेस में गोपनीय समारोह सम्पन्न

Author Picture
Published On: 5 December 2025

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) अपनी बहन कृतिका तिवारी की शादी में शामिल होने के लिए अपने होमटाउन ग्वालियर पहुंचे, जहां उषा किरण पैलेस में बेहद गोपनीयता के साथ विवाह समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम को पूरी तरह निजी रखा गया था। परिवार की ओर से किसी भी तरह की फोटो या वीडियो सार्वजनिक नहीं की गई और मीडिया को भी एंट्री नहीं दी गई। शादी से जुड़े सभी रीति-रिवाज सीमित दायरे में और करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में पूरे किए गए।

शादी से पहले आयोजित हल्दी समारोह में कार्तिक आर्यन पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए। बहन की हल्दी में उन्होंने पारंपरिक भाई की भूमिका निभाते हुए सभी रस्में पूरी कीं। परिवार के साथ डांस करते, बहन पर फूल बरसाते और मस्ती करते उनके कई पल समारोह में मौजूद लोगों के लिए यादगार बन गए। बताया जा रहा है कि हल्दी के दौरान कार्तिक बेहद इमोशनल भी हुए और बहन के साथ कुछ निजी भावुक पल साझा किए।

ग्वालियर से गहरा रिश्ता

कार्तिक आर्यन का बचपन ग्वालियर में बीता है, और इसी वजह से शहर से उनका भावनात्मक रिश्ता हमेशा मजबूत रहा है। फिल्मों की व्यस्तताओं के बावजूद वे अक्सर ग्वालियर आते रहते हैं। स्ट्रीट फूड से लेकर पुराने इलाकों तक, शहर के कई हिस्सों से उनकी निजी यादें जुड़ी हुई हैं। इस बार भी वे किसी बड़े स्टार की तरह नहीं, बल्कि घर के सदस्य की तरह पूरी सादगी से परिवार के साथ नजर आए।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)

बहन के साथ टॉम एंड जेरी जैसा रिश्ता

2024 के एक इंटरव्यू में कार्तिक ने अपनी बहन के साथ रिश्ते को “टॉम एंड जेरी” जैसा बताया था। उन्होंने कहा था कि बचपन में दोनों के बीच खूब नोकझोंक होती थी, लेकिन अब कृतिका उनके लिए सबसे भरोसेमंद और सबसे करीबी दोस्त हैं। परिवार के मुताबिक, कृतिका की शादी कार्तिक के लिए बेहद खास मौका था, इसलिए उन्होंने सभी जिम्मेदारियां खुद निभाईं और हर रस्म में सक्रिय होकर शामिल हुए।

अपकमिंग प्रोजेक्ट

शादी के इस खुशगवार माहौल के बीच कार्तिक पेशेवर मोर्चे पर भी चर्चा में हैं। उनकी आगामी फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ 25 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। समीर विध्वंस के निर्देशन में बनी इस रोमांटिक कॉमेडी में उनके साथ अभिनेत्री अनन्या पांडे नजर आएंगी। फिलहाल, ग्वालियर में पारिवारिक खुशी के बाद कार्तिक जल्द ही फिल्म प्रमोशन में बिजी होंगे।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp