धुरंधर की सफलता के बीच मुसीबत में फंसे अक्षय खन्ना, लीगल एक्शन को तैयार दृश्यम 3 के मेकर्स

Author Picture
Published On: 27 December 2025

धुरंधर से शानदार सफलता हासिल करने के बाद अब अक्षय खन्ना विवादों से घिरे हुए दिखाई दे रहे हैं। कुछ दिनों पहले यह खबर आई थी कि आदित्य धर के निर्देशन में बने धुरंधर से मिली सफलता के बाद उन्होंने अजय देवगन की फिल्म दृश्यम 3 से किनारा कर लिया है।

यह बताया जा रहा है कि शूटिंग शुरू होने से कुछ दिनों पहले ही उन्होंने इस फिल्म को छोड़ा है। इसकी वजह से मेकर्स नाराज हो गए हैं और अब उन्होंने अक्षय खन्ना के खिलाफ लीगल एक्शन लेने का फैसला कर लिया है। जान लेते हैं कि आखिरकार पूरा मामला क्या है।

शूट से पहले छोड़ी फिल्म

फिल्म निर्माता कुमार मंगत पाठक के मुताबिक अक्षय अनप्रोफेशनल हैं। उन्होंने यह भी साफ कह दिया है कि वह एक्टर के खिलाफ लीगल एक्शन लेने वाले हैं। उन्होंने बताया कि दृश्य 3 करने के लिए वह मान गए थे लेकिन शूटिंग से 10 दिन पहले उन्होंने मना कर दिया।

मेकर के मुताबिक हमने अक्षय खन्ना के साथ एग्रीमेंट साइन कर लिया था। बातचीत के बाद उनकी फीस भी तय कर ली गई थी। वह इस बात पर जोर दे रहे थे कि वह विग पहनेंगे लेकिन डायरेक्टर अभिषेक पाठक ने बताया कि इससे कंटिन्यूटी में इश्यू आएगा। अक्षय समझ गए थे और उन्होंने अपने डिमांड वापस ले ली थी।

एक समय नहीं था काम

अक्षय खन्ना के बारे में प्रोड्यूसर ने कहा कि अभिषेक उससे बात करने के लिए तैयार था लेकिन बाद में उन्होंने हमें मना कर दिया कि वह फिल्म नहीं करना चाहते हैं। हमने एग्रीमेंट भी साइन कर लिया था और उन्हें एडवांस दे दिया था। एक समय था जब अक्षय खन्ना के पास कुछ नहीं था और मैंने उनके साथ सेक्शन 375 बनाई थी। मुझे उस वक्त बहुत लोगों ने उनके उन प्रोफेशनल बर्ताव के बारे में बताया था और बोला था कि उनकी एनर्जी सेट पर टॉक्सिक होती है।

भेज दिया है नोटिस

प्रोड्यूसर ने बताया कि मुझे उनके बताओ की वजह से काफी नुकसान झेलना पड़ा। मैं लीगल एक्शन लूंगा, मैंने नोटिस भेज दिया जिसका अभी तक जवाब नहीं आया है। निर्माता ने अक्षय खन्ना की जगह जयदीप अहलावत की एंट्री को कंफर्म करते हुए कहा कि दृश्यम एक बड़ा ब्रांड है। कोई फर्क नहीं पड़ता वह फिल्म में हो या ना हो भगवान की दया से हमें उनसे अच्छा एक्टर मिल गया है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp