MP Weather: मध्यप्रदेश इन दिनों कड़ाके की ठंड की गिरफ्त में है। बीती रात ने लोगों को सर्दी का असली अहसास करा दिया। कई शहरों में तापमान 5 डिग्री से नीचे लुढ़क गया। रीवा सबसे ठंडा जिला साबित हुआ, जहां न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। राजधानी भोपाल भी ठंड से बेहाल रही और यहां पारा 4.8 डिग्री तक पहुंच गया। रविवार सुबह प्रदेश के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा। सड़कों पर दृश्यता बेहद कम हो गई, वहीं रेल यातायात भी इसकी चपेट में आ गया। दिल्ली से भोपाल और इंदौर आने वाली मालवा एक्सप्रेस करीब चार घंटे की देरी से चली। इसके अलावा शताब्दी, झेलम, सचखंड सहित एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों के समय में गड़बड़ी देखने को मिली।
मौसम विभाग ने ठंड को देखते हुए भोपाल, इंदौर, सीहोर, राजगढ़ समेत पांच जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है। विशेषज्ञों ने खासतौर पर सुबह और रात के समय अतिरिक्त सावधानी बरतने की सलाह दी है। ठंडी हवाओं के कारण तापमान में और गिरावट की आशंका जताई जा रही है।
ग्वालियर-इंदौर में ठंड की टक्कर
शनिवार और रविवार की दरमियानी रात इंदौर से ज्यादा ठंड ग्वालियर में महसूस की गई। ग्वालियर में तापमान 6.2 डिग्री दर्ज हुआ, जबकि इंदौर में 6.6 डिग्री रहा। उज्जैन में 8.5 डिग्री और जबलपुर में 7.2 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। रीवा के बाद राजगढ़ दूसरा सबसे ठंडा शहर रहा, जहां पारा 3.5 डिग्री तक गिर गया। पचमढ़ी में तापमान 3.8 डिग्री रहा, नौगांव में 4.2, उमरिया में 4.5 और खजुराहो में 4.8 डिग्री दर्ज किया गया। मलाजखंड, रायसेन, शिवपुरी, मंडला, दतिया और दमोह जैसे जिलों में भी ठंड ने लोगों को घरों में दुबकने पर मजबूर कर दिया। कई शहरों में तापमान 6 से 9 डिग्री के बीच बना हुआ है।
कोहरे ने पहले भी बढ़ाई मुश्किलें
शनिवार को ग्वालियर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना, सतना, रीवा और सिंगरौली सहित कई जिलों में घना कोहरा छाया रहा। इसका असर रेल और सड़क दोनों यातायात पर पड़ा। दिल्ली की ओर से आने वाली अधिकांश ट्रेनें तय समय से काफी देर से पहुंचीं। भोपाल, राजगढ़, शाजापुर, सीहोर, मंदसौर, इंदौर, सिवनी, शहडोल और अनूपपुर में ठंडी हवाओं ने ठिठुरन और बढ़ा दी। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले कुछ दिनों तक ठंड से राहत मिलने के आसार कम हैं। ऐसे में लोगों को सावधानी और गर्म कपड़ों के साथ ही सफर करने की सलाह दी गई है।
