चुकंदर और गुलाब से बना नेचुरल चीक टिंट, नेचुरल मेकअप लवर्स के लिए बेस्ट

Author Picture
Published On: 1 January 2026

आजकल हर कोई मेकअप में नेचुरल लुक पसंद करता है। खासकर गालों पर हल्की सी गुलाबी या रोज़ी चमक चेहरे को तुरंत फ्रेश और हेल्दी दिखाती है। लेकिन मार्केट में मिलने वाले चीक टिंट या ब्लश में अक्सर केमिकल, आर्टिफिशियल कलर और प्रिज़रवेटिव्स होते हैं, जो लंबे समय में त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में सबसे अच्छा विकल्प है घर पर बना नेचुरल होममेड चीक टिंट, जो न सिर्फ सुरक्षित होता है बल्कि आपकी स्किन को पोषण भी देता है।

होममेड चीक टिंट

होममेड चीक टिंट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें कोई हानिकारक केमिकल नहीं होता। यह आपकी त्वचा पर हल्का, नेचुरल और सॉफ्ट कलर देता है। साथ ही, इसे आप लिप टिंट की तरह भी इस्तेमाल कर सकती हैं। यानी एक ही प्रोडक्ट से दो फायदे।

होममेड चीक टिंट के फायदे

  • स्किन को नेचुरल गुलाबी ग्लो देता है।
  • केमिकल-फ्री और सुरक्षित।
  • सेंसिटिव स्किन के लिए भी अच्छा।
  • होंठों पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • पॉकेट फ्रेंडली और आसानी से घर पर तैयार।
  • होममेड चीक टिंट बनाने के लिए आवश्यक सामग्री।

नेचुरल चीक टिंट

चुकंदर – 1 छोटा (उबला या कच्चा)

नारियल तेल या बादाम तेल – 1 छोटी चम्मच

एलोवेरा जेल – 1 छोटी चम्मच

गुलाब की पंखुड़ियों

ताज़ी गुलाब की पंखुड़ियां – ½ कप

ग्लिसरीन – ½ छोटी चम्मच

नारियल तेल – ½ छोटी चम्मच

बनाने की विधि

  • सबसे पहले चुकंदर को छोटे टुकड़ों में काट लें और मिक्सी में पीस लें।
  • अब इसे सूती कपड़े या छन्नी की मदद से छानकर रस निकाल लें।
  • एक छोटे बाउल में 1 चम्मच चुकंदर का रस लें।
  • इसमें नारियल तेल और एलोवेरा जेल मिलाएं।
  • सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें, जब तक स्मूद टेक्सचर न आ जाए।
  • आपका नेचुरल चीक टिंट तैयार है।

बनाने की विधि

गुलाब की पंखुड़ियों को अच्छी तरह धो लें।

इन्हें थोड़े पानी के साथ मिक्सी में पीस लें।

पेस्ट को हल्की आंच पर 5–7 मिनट तक पकाएं, ताकि रंग अच्छे से निकल आए।

ठंडा होने पर इसे छान लें।

इसमें ग्लिसरीन और नारियल तेल मिलाएं।

यह चीक टिंट स्किन को मॉइस्चर भी करता है।

कैसे लगाएं?

चेहरे को साफ और मॉइस्चराइज करें

उंगली या ब्रश की मदद से थोड़ा सा टिंट गालों पर लगाएं

हल्के हाथों से ब्लेंड करें

जरूरत हो तो दूसरी लेयर लगाएं

कितने समय तक इस्तेमाल कर सकते हैं?

क्योंकि यह पूरी तरह नेचुरल है, इसलिए इसे 5–7 दिन तक फ्रिज में रखकर इस्तेमाल किया जा सकता है। हर बार इस्तेमाल से पहले साफ चम्मच जरूर लें।

जरूरी टिप्स

  • पैच टेस्ट जरूर करें।
  • बहुत ज्यादा मात्रा में न लगाएं।
  • साफ और एयरटाइट डिब्बे में रखें।
  • बच्चों और सेंसिटिव स्किन वालों के लिए भी सुरक्षित है।
Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp