एक्सपेरिमेंट के मूड में सलमान खान, रेडी के बाद फिर कर सकते हैं एक्शन कॉमेडी

Author Picture
Published On: 6 January 2026

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान एक बार फिर चर्चा में बने हुए हैं। इस बार वजह कोई फिल्म नहीं, बल्कि उनकी मोस्ट एक्सपेक्टेड फिल्म को लेकर चल रही अंदरूनी बातचीत है। खबरों के मुताबिक, सलमान खान एक नए एक्शन कॉमेडी प्रोजेक्ट पर विचार कर रहे हैं, जिसे मशहूर डायरेक्टर जोड़ी राज एंड डीके बना सकती है।

पिछले कुछ समय से सलमान खान अपने करियर को लेकर बेहद फूंक फूंककर कदम रख रहे हैं। कोरोना काल के बाद रिलीज़ हुई फिल्मों से उन्हें वह बॉक्स ऑफिस रिस्पॉन्स नहीं मिला, जिसकी उनसे उम्मीद की जाती है। “टाइगर 3” को छोड़ दें, तो बाकी फिल्मों ने कोई खास कमाल नहीं किया। ऐसे में अब सलमान नई सोच और अलग तरह के कंटेंट की ओर रुख कर रहे हैं।

फेमस है राज एंड डीके की जोड़ी?

राज निदिमोरू और कृष्णा डीके, यानी राज एंड डीके, इंडस्ट्री में अपने अनोखे ट्रीटमेंट और अलग कहानी कहने के अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं। “गो गोवा गॉन” जैसी कल्ट फिल्म से लेकर “द फैमिली मैन” और “फर्जी” जैसी वेब सीरीज़ तक, इस जोड़ी ने हर प्लेटफॉर्म पर खुद को साबित किया है।

इसी वजह से सलमान खान के साथ उनका नाम जुड़ना फैंस के लिए भी उत्सुकता बढ़ाने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान को एक एक्शन कॉमेडी का आइडिया सुनाया गया है, जिसमें उन्होंने दिलचस्पी दिखाई है। हालांकि, अभी तक फिल्म को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।

अभी फाइनल फैसला बाकी

खबरों के अनुसार, सलमान खान ने फिलहाल इस प्रोजेक्ट को साइन नहीं किया है। वह कहानी और अपने किरदार पर गहराई से विचार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि कुछ समय में इस पर अंतिम फैसला लिया जा सकता है। सलमान खान इससे पहले भी इस जॉनर में काम कर चुके हैं और “रेडी” जैसी फिल्म इसका बड़ा उदाहरण है, जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। अगर यह फिल्म बनती है, तो दर्शकों को सलमान खान का एक हल्का-फुल्का लेकिन एक्शन से भरपूर अवतार देखने को मिल सकता है।

पहले आएगी ‘बैटल ऑफ गलवान’

वहीं, सलमान खान की आने वाले प्रोजेक्ट बात करें तो वह “बैटल ऑफ गलवान” में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का निर्देशन अपूर्वा लखिया कर रहे हैं। यह एक वॉर ड्रामा है, जो 2020 में गलवान घाटी में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई झड़प पर आधारित है। इस फिल्म में सलमान खान एक गंभीर और दमदार भूमिका निभाते दिखेंगे। “बैटल ऑफ गलवान” को 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया जाएगा।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp