यात्रियों की बढ़ती भीड़ और लंबी दूरी की ट्रेनों में लगातार दबाव को देखते हुए रेलवे ने अहम निर्णय लिया है। भोपाल मंडल होकर संचालित 4 जोड़ी विशेष ट्रेनों की संचालन अवधि को मार्च 2026 से आगे बढ़ाकर दिसंबर 2030 तक कर दिया गया है। यह फैसला होली, समर सीजन, त्योहारी और विंटर सीजन जैसी अतिरिक्त भीड़ वाली अवधियों में यात्रियों को राहत देने के उद्देश्य से लिया गया है।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, ये सभी स्पेशल ट्रेनें पहले सीमित अवधि के लिए चलाई जा रही थीं, लेकिन लगातार मिल रही यात्रियों की मांग और सीटों की उपलब्धता को देखते हुए अब इन्हें दीर्घकालिक रूप से चलाने का निर्णय किया गया है। इससे मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, पूर्वोत्तर और दक्षिण भारत की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।
भोपाल RKMP-अगरतल्ला ट्रेन
गाड़ी संख्या 01665/01666 आरकेएमपी-अगरतल्ला-आरकेएमपी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन रहेगी। 01665 आरकेएमपी से अगरतल्ला हर गुरुवार को 5 मार्च 2026 से 26 दिसंबर 2030 तक चलेगी। वहीं, 01666 अगरतल्ला से आरकेएमपी हर रविवार को 8 मार्च 2025 से 29 दिसंबर 2030 तक संचालित की जाएगी। यह ट्रेन पूर्वोत्तर भारत की यात्रा को आसान बनाएगी।
जबलपुर-पुणे रूट पर यात्रियों को राहत
गाड़ी संख्या 02132/02131 जबलपुर-पुणे-जबलपुर स्पेशल ट्रेन साप्ताहिक रूप से चलेगी। 02132 जबलपुर से पुणे हर रविवार को 1 मार्च 2026 से 29 दिसंबर 2030 तक और 02131 पुणे से जबलपुर हर सोमवार को 2 मार्च 2026 से 30 दिसंबर 2030 तक संचालित होगी। यह ट्रेन नौकरीपेशा और छात्रों के लिए बेहद उपयोगी मानी जा रही है।
जबलपुर-कोयंबटूर-जबलपुर (02198/02197) स्पेशल ट्रेन हर शुक्रवार और सोमवार को चलेगी, जबकि जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर (02134/02133) स्पेशल ट्रेन शुक्रवार और शनिवार को संचालित होगी। इन दोनों रूट्स पर पहले से ही भारी यात्री दबाव रहता है, जिसे देखते हुए यह विस्तार किया गया है।
रेलवे की अपील
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रेन के ठहराव, समय-सारिणी और आरक्षण की स्थिति की जानकारी केवल अधिकृत रेलवे वेबसाइट, ऐप या पूछताछ केंद्रों से ही प्राप्त करें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।
