बॉलीवुड और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की गलियों में इन दिनों एक ही सवाल गूंज रहा है कि क्या वाकई 14 फरवरी को मृणाल ठाकुर और धनुष शादी करने जा रहे हैं? वैलेंटाइन डे, प्यार का दिन, और उसी दिन किसी बड़ी सेलेब्रिटी वेडिंग की खबर हो, तो सोशल मीडिया पर हलचल होना लाजमी है। इन दिनों यही हलचल मृणाल ठाकुर और साउथ सुपरस्टार धनुष को लेकर देखने को मिल रही है।
चर्चा में आई जोड़ी
कुछ समय पहले तक मृणाल ठाकुर और धनुष के लिंक-अप की खबरें धीरे-धीरे शांत हो गई थीं। जब शुरुआत में इन अफवाहों पर सवाल किया गया था, तब मृणाल ने साफ कहा था कि धनुष उनके अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने यह भी बताया था कि वह अजय देवगन के बुलावे पर एक फिल्म स्क्रीनिंग में पहुंची थीं, न कि किसी निजी वजह से। इसके बाद लोगों ने मान लिया कि यह महज एक और अफवाह थी।
लेकिन अब एक बार फिर इस कहानी में नया मोड़ आ गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों सिर्फ एक-दूसरे को डेट ही नहीं कर रहे, बल्कि शादी की प्लानिंग भी चल रही है। यही वजह है कि यह जोड़ी फिर से सुर्खियों में लौट आई है।
वैलेंटाइन डे पर शादी
चर्चा तब और तेज हो गई जब कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि मृणाल और धनुष 14 फरवरी को शादी के बंधन में बंध सकते हैं। वैलेंटाइन डे पर शादी यह आइडिया फैंस को काफी रोमांटिक लग रहा है। सोशल मीडिया पर लोग बधाइयां देने लगे, तो कुछ ने इसे महज अफवाह बताया।
हालांकि, सच्चाई यह है कि अभी तक मृणाल या धनुष, दोनों में से किसी ने भी इन खबरों पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। न कोई पोस्ट, न कोई इंटरव्यू बस चुप्पी। और यही चुप्पी लोगों की जिज्ञासा को और बढ़ा रही है।
डेटिंग की खबरें
कुछ समय पहले एक रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया था कि दोनों एक-दूसरे को जान रहे हैं और यह रिश्ता अभी शुरुआती दौर में है। बताया गया कि वे फिलहाल अपने रिश्ते को सार्वजनिक नहीं करना चाहते और जानबूझकर साथ में स्पॉट होने से बचते हैं। कहा यह भी गया कि दोनों के करीबी दोस्त इस रिश्ते से खुश हैं, क्योंकि मृणाल और धनुष की सोच और जीवन के मूल्य काफी हद तक मेल खाते हैं। यानी मामला सिर्फ अफवाहों तक सीमित नहीं लगता, लेकिन शादी जैसी बड़ी बात पर अभी भी सवाल बना हुआ है।
धनुष की निजी जिंदगी भी रही है चर्चा में
यह पहली बार नहीं है जब धनुष की निजी जिंदगी सुर्खियों में आई हो। उन्होंने साल 2004 में सुपरस्टार रजनीकांत की बेटी ऐश्वर्या से शादी की थी। यह रिश्ता करीब 18 साल तक चला, लेकिन 2022 में दोनों ने अलग होने का फैसला किया। 2024 में उनका तलाक कानूनी तौर पर पूरा हुआ। इस खबर ने तब उनके फैंस को काफी हैरान कर दिया था। इसके बाद धनुष का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जोड़ा गया, लेकिन मृणाल ठाकुर के साथ शादी की खबरों ने सबसे ज्यादा चर्चा बटोरी है।
