लंबी दूरी की ट्रेनों में लगातार बढ़ रही यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पश्चिम मध्य रेलवे ने बड़ा निर्णय लिया है। भोपाल मंडल होकर संचालित चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि मार्च 2026 से आगे बढ़ाकर दिसंबर 2030 तक कर दी गई है। रेलवे के इस फैसले से मध्यप्रदेश ही नहीं, बल्कि महाराष्ट्र, तमिलनाडु और उत्तर-पूर्व भारत की ओर यात्रा करने वाले हजारों यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है।
आरकेएमपी-अगरतला साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन (01665/01666) की अवधि बढ़ने से भोपाल, विदिशा और आसपास के इलाकों के यात्रियों को बड़ा लाभ होगा। यह ट्रेन त्रिपुरा समेत उत्तर-पूर्वी राज्यों तक सीधी रेल सुविधा प्रदान करती है। खासकर त्योहारों, गर्मी की छुट्टियों और सर्दियों में इस रूट पर यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिलती है। संचालन विस्तार से यात्रियों को लंबे समय तक निर्बाध सुविधा मिलती रहेगी।
भोपाल-महाराष्ट्र रूट पर राहत
जबलपुर-पुणे (02132/02131) और जबलपुर–बांद्रा टर्मिनस (02134/02133) स्पेशल ट्रेनों का संचालन दिसंबर 2030 तक बढ़ाए जाने से मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के बीच यात्रा करने वालों को राहत मिलेगी। इन ट्रेनों का उपयोग नौकरीपेशा लोगों, व्यापारियों और छात्रों द्वारा बड़े पैमाने पर किया जाता है। अतिरिक्त संचालन से कन्फर्म टिकट मिलने की संभावना भी बढ़ेगी।
जबलपुर-कोयंबटूर स्पेशल ट्रेन (02198/02197) के संचालन विस्तार से दक्षिण भारत, विशेषकर तमिलनाडु जाने वाले यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी। यह ट्रेन लंबे सफर में एक भरोसेमंद विकल्प बन चुकी है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, इस रूट पर भी लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए अवधि बढ़ाने का फैसला लिया गया है।
त्योहारों और छुट्टियों में चलेंगी ट्रेनें
रेलवे का कहना है कि ये सभी स्पेशल ट्रेनें होली, ग्रीष्मकालीन अवकाश, त्योहारों के सीजन, सर्दियों और अतिरिक्त भीड़ वाले समय में संचालित की जाएंगी। इसका उद्देश्य यात्रियों को कन्फर्म और सुगम यात्रा का बेहतर विकल्प उपलब्ध कराना है।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रेन का समय, ठहराव और आरक्षण की स्थिति की जानकारी केवल अधिकृत रेलवे वेबसाइट, ऐप या स्टेशन से ही प्राप्त करें, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।
