MP कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश में भाजपा सरकार के ‘धर्म प्रेम’ के दावों पर सवाल उठाए। उन्होंने माघ मेले में शंकराचार्य जी को स्नान से रोके जाने और उनके अनुयायियों पर पुलिस द्वारा लाठीचार्ज करने की घटना का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा का धर्म प्रेम केवल दिखावा है। पटवारी ने बताया कि सरकार हिंदू सम्मेलन तो आयोजित करती है, लेकिन सनातन धर्म की सर्वोच्च गादी का अपमान करती है।
जीतु पटवारी ने कहा कि प्रदेश में गंभीर घटनाओं के बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों को सजा नहीं, बल्कि पुरस्कार दिया जा रहा है। उन्होंने छिंदवाड़ा के कफ सिरप कांड में 23 बच्चों की मौत के बाद हटाए गए ड्रग कंट्रोलर दिनेश कुमार मौर्य और इंदौर में दूषित पानी से 24 नागरिकों की मौत के बाद नगर निगम आयुक्त दिलीप कुमार यादव के मामलों का उदाहरण दिया। इसी तरह इंदौर नगर निगम के अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया को निलंबित करने की घोषणा तो की गई, लेकिन आदेश आज तक जारी नहीं हुआ।
जीतु पटवारी का आरोप
पटवारी ने कहा कि प्रदेश पर प्रतिदिन 200 करोड़ रुपए का कर्ज बढ़ रहा है, जबकि 32 लाख करोड़ के निवेश और 26 लाख रोजगार का वादा केवल हवा-हवाई साबित हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री विदेश यात्राओं में करोड़ों फूंक रहे हैं, जबकि प्रदेश कर्ज के दलदल में धंसता जा रहा है। उन्होंने युवाओं को रोजगार देने के बजाय दमन करने का आरोप भी लगाया।
पटवारी ने महिला सुरक्षा पर गंभीर चिंता जताते हुए कहा कि प्रदेश में प्रतिदिन औसतन 22 बच्चियों के साथ बलात्कार और 23 लापता होने की घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने गौ संरक्षण के मुद्दे पर भी सरकार की नाकामी को उजागर किया और भोपाल नगर निगम क्षेत्र के स्लॉटर हाउस में गौ मांस पकड़े जाने को गंभीर बताया।
नशे और अपराध पर अंकुश नहीं
पटवारी ने कहा कि प्रदेश में नशे का कारोबार खुलेआम चल रहा है। भोपाल, रतलाम, नीमच, आगर मालवा सहित कई जिलों में 10 करोड़ से 100 करोड़ रुपये तक के ड्रग्स पकड़े गए हैं। यह दर्शाता है कि अपराधियों पर कोई अंकुश नहीं है और युवा पीढ़ी नशे की ओर प्रेरित हो रही है। जीतु पटवारी ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस सरकार की कथनी और करनी में अंतर बर्दाश्त नहीं करेगी और जनता के हित में हर स्तर पर संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने युवाओं, महिलाओं और सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे कांग्रेस के साथ खड़े हों और प्रदेश में सुधार के लिए सक्रिय रहें।
