सलमान खान की बहुचर्चित फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर रिलीज से पहले काफी बज़ बना हुआ था। एआर मुरुगदास जैसे बड़े निर्देशक, दमदार स्टारकास्ट और एक्शन से भरपूर कहानी की उम्मीदों के साथ यह फिल्म सिनेमाघरों में उतरी थी। लेकिन रिलीज के बाद हालात बिल्कुल उलट नजर आए। दर्शकों और क्रिटिक्स की मिली-जुली नहीं बल्कि ज्यादातर नकारात्मक प्रतिक्रिया मिली और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई।
अब, फिल्म की नाकामी के करीब एक साल बाद रश्मिका मंदाना ने ‘सिकंदर’ को लेकर एक ऐसा खुलासा किया है, जिसने फिल्म से जुड़े कई सवालों को फिर से हवा दे दी है।
नतीजा निराशाजनक
‘सिकंदर’ में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी और सत्यराज जैसे जाने-माने कलाकार नजर आए थे। ‘टाइगर 3’ के बाद सलमान खान से फैंस को एक और ब्लॉकबस्टर की उम्मीद थी। माना जा रहा था कि ‘सिकंदर’ एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर सलमान का जलवा दिखाएगी, लेकिन फिल्म दर्शकों को जोड़ने में नाकाम रही। एक्शन, कहानी और स्क्रीनप्ले को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई। सबसे ज्यादा सवाल फिल्म की कमजोर कहानी और बिखरे हुए नैरेटिव पर उठे।
रश्मिका
अब इस पूरी चर्चा के बीच रश्मिका मंदाना ने एक इंटरव्यू में फिल्म की असफलता से जुड़ा अहम कारण बताया है। तेलुगु जर्नलिस्ट प्रेमा से बातचीत के दौरान रश्मिका ने कहा कि उन्हें जो स्क्रिप्ट शुरुआत में सुनाई गई थी, फिल्म बनते-बनते वह काफी बदल चुकी थी। रश्मिका ने कहा,
“मुझे आज भी याद है जब मैंने मुरुगदास सर से पहली बार स्क्रिप्ट पर बात की थी। उस वक्त कहानी बिल्कुल अलग थी। बाद में जो पर्दे पर दिखी, वह उससे काफी अलग निकली।”
क्यों बदलती हैं फिल्में
रश्मिका ने इस बदलाव को सिर्फ ‘सिकंदर’ तक सीमित नहीं बताया। उन्होंने कहा कि फिल्ममेकिंग के दौरान ऐसा होना आम बात है।
उनके मुताबिक, “जब आप स्क्रिप्ट सुनते हैं, तो वह एक आइडिया होता है। लेकिन शूटिंग, कलाकारों की परफॉर्मेंस, एडिटिंग और रिलीज टाइमिंग के हिसाब से चीजें बदलती जाती हैं। यह लगभग हर फिल्म के साथ होता है और ‘सिकंदर’ के साथ भी यही हुआ।” इस बयान के बाद यह साफ हो गया कि फिल्म की कहानी में लगातार बदलाव शायद उसके कमजोर असर की एक बड़ी वजह रही हो।
झेलनी पड़ी आलोचना?
‘सिकंदर’ के फ्लॉप होने के बाद सबसे ज्यादा आलोचना सलमान खान को झेलनी पड़ी। फैंस और समीक्षकों का मानना था कि सलमान जैसी बड़ी स्टार पावर के बावजूद फिल्म में दमदार कहानी की कमी साफ नजर आई। कई लोगों ने कहा कि सलमान को अब स्क्रिप्ट सिलेक्शन पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।
रश्मिका मंदाना
जहां ‘सिकंदर’ रश्मिका के करियर की कमजोर कड़ी साबित हुई, वहीं 2025 उनके लिए काफी मजबूत साल रहा। उन्होंने ‘छावा’ और ‘द गर्लफ्रेंड’ जैसी फिल्मों से दर्शकों का दिल जीता। इन फिल्मों में उनके अभिनय को सराहा गया और बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला।
