क्या अजय देवगन करेंगे ‘द 50’ को होस्ट? नया प्रोमो वायरल, डायलॉग्स ने लूटी महफिल

Author Picture
Published On: 22 January 2026

बिग बॉस के खत्म होते ही टीवी दर्शकों के सामने फिर से कुछ नया और बड़ा आने वाला है। जियो हॉटस्टार और कलर्स टीवी एक बिल्कुल नए गेम शो ‘द 50’ के साथ वापसी कर रहे हैं। शो का कॉन्सेप्ट अलग है, जो इसे पहले से ही चर्चा में ले आया है। इसी बीच मेकर्स ने शो का एक नया प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें बॉलीवुड के ‘सिंघम’ यानी अजय देवगन नजर आ रहे हैं। लेकिन यह प्रोमो फैंस को एक्साइट करने के साथ-साथ पूरी तरह कन्फ्यूज भी कर गया है।

क्या अजय देवगन हैं ‘द 50’ के होस्ट?

नए प्रोमो में अजय देवगन एक फोन कॉल से परेशान दिखाई देते हैं। वीडियो की शुरुआत में अजय फोन उठाते हैं और सामने से लगातार सवालों की बौछार होने लगती है। अजय झुंझलाते हुए साफ कहते हैं कि वह ‘द 50’ के लायन नहीं हैं। उनका कहना है कि शो में एक मास्क वाला लायन है, जबकि वह खुद “वर्दी वाला लायन” हैं।

अजय देवगन के इस मजेदार अंदाज ने फैंस का दिल तो जीत लिया, लेकिन साथ ही यह सवाल भी खड़ा कर दिया कि क्या वह इस शो को होस्ट करने वाले हैं या फिर सिर्फ प्रोमो का हिस्सा हैं।

प्रोमो में दिखा अजय देवगन का फनी अंदाज

प्रोमो में अजय देवगन कहते नजर आते हैं, “मैं छोटे-मोटे प्रैंक कर सकता हूं, लेकिन ये शो तो काफी कंट्रोवर्शियल लग रहा है। और भाई, मुझसे डांस स्टेप नहीं होते, मैं 50 लोगों का गेम कैसे संभालूंगा?”

इसके बाद एक आवाज उनसे पूछती है कि क्या वही ‘द 50’ के होस्ट हैं। इस पर अजय तुरंत जवाब देते हैं, “उस शो में 50 सेलिब्रिटीज हैं और मुझे तो पांच लोगों की पार्टी से भी एलर्जी है। आखिरी बार बोल रहा हूं, फिर मत पूछना, मैं द 50 का लायन नहीं हूं।” अजय का यह डायलॉग सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

मेकर्स ने जानबूझकर बनाया सस्पेंस?

जियो हॉटस्टार ने इस प्रोमो को अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, “वर्दी वाला लायन भी इंतजार कर रहा है द 50 के लायन का।” इस कैप्शन ने सस्पेंस को और गहरा कर दिया है। साफ है कि मेकर्स फिलहाल शो के होस्ट को लेकर कोई सीधा खुलासा नहीं करना चाहते। यही वजह है कि फैंस अलग-अलग कयास लगा रहे हैं।

फैंस की प्रतिक्रियाएं

प्रोमो सामने आते ही सोशल मीडिया पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई। एक यूजर ने लिखा, “मुझे लग रहा है होस्ट रोहित शेट्टी होंगे।” दूसरे यूजर का कहना था, “अगर अजय देवगन होस्ट बने तो शो देखने में मजा आ जाएगा।” वहीं एक और फैन ने लिखा, “मेरा प्रेडिक्शन है जावेद जाफरी या रोहित शेट्टी में से कोई एक शो होस्ट करेगा।” फैंस की इन प्रतिक्रियाओं से साफ है कि लोग शो को लेकर काफी उत्साहित हैं और होस्ट का नाम जानने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

‘द 50’ शो की खास बातें

‘द 50’ को लेकर सबसे बड़ी चर्चा इसके कॉन्सेप्ट की है। पहली बार भारतीय टेलीविजन पर 50 सेलिब्रिटीज एक साथ किसी गेम शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं। इससे पहले इस तरह का फॉर्मेट टीवी पर कम ही देखने को मिला है। शो के लिए अब तक टीवी एक्टर करण पटेल और सोशल मीडिया स्टार मिस्टर फैजू के नाम कन्फर्म हो चुके हैं। आने वाले दिनों में बाकी कंटेस्टेंट्स के नाम भी सामने आने की उम्मीद है।

कब और कहां देखें ‘द 50’?

मेकर्स के मुताबिक, यह नया गेम शो 1 फरवरी से जियो हॉटस्टार और कलर्स टीवी पर स्ट्रीम और टेलीकास्ट किया जाएगा। बिग बॉस के बाद दर्शकों को एंटरटेनमेंट की कमी न महसूस हो, इसके लिए चैनल पूरी तैयारी में है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp