विवादों से बाहर निकलकर पलाश मुच्छल का बड़ा दांव, श्रेयस तलपड़े संग बनाएंगे फिल्म?

Author Picture
Published On: 22 January 2026

फिल्म इंडस्ट्री में गिरना और फिर संभलकर आगे बढ़ना कोई नई बात नहीं है। यहां हर कलाकार को कभी न कभी मुश्किल दौर से गुजरना पड़ता है। संगीत की दुनिया में अपनी अलग पहचान बना चुके पलाश मुच्छल के लिए पिछला साल कुछ ऐसा ही रहा। निजी जिंदगी में आए भूचाल, शादी कैंसिल होने और सोशल मीडिया पर उठे सवालों के बीच पलाश काफी समय तक चर्चा में रहे। अब एक बार फिर वह सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह विवाद नहीं, बल्कि उनका नया फिल्म प्रोजेक्ट है।

पलाश मुच्छल का बड़ा दांव

पलाश मुच्छल और क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी को लेकर लंबे समय से चर्चाएं चल रही थीं। दोनों की शादी 23 नवंबर 2025 को होने वाली थी। तैयारियां भी लगभग पूरी मानी जा रही थीं। लेकिन ऐन वक्त पर शादी कैंसिल हो गई। इसकी वजह कभी फैमिली इमरजेंसी बताई गई, तो कभी मीडिया में सिंगर पर लगे धोखाधड़ी के आरोपों की चर्चा हुई।

कुछ ही दिनों बाद, 7 दिसंबर को दोनों की तरफ से एक संयुक्त बयान आया, जिसमें अलग होने की पुष्टि कर दी गई। इसके बाद पलाश ने सोशल मीडिया से स्मृति के साथ क्रिकेट ग्राउंड पर किए गए प्रपोजल से जुड़ी सारी पोस्ट भी हटा दीं। यह दौर पलाश के लिए भावनात्मक रूप से काफी भारी रहा।

काम में लौटे पलाश

कहते हैं कि वक्त चाहे जितना खराब हो, काम ही इंसान को दोबारा खड़ा करता है। शायद यही सोच पलाश मुच्छल को फिर से कैमरे के पीछे खींच लाई। म्यूजिक कंपोजर के तौर पर पहचान बना चुके पलाश अब एक बार फिर डायरेक्शन की दुनिया में कदम रख रहे हैं। उनका अगला प्रोजेक्ट एक अनटाइटल्ड हिंदी फिल्म है, जिसकी जानकारी हाल ही में ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया के जरिए साझा की है।

इस एक्टर को करेंगे डायरेक्ट

इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत है इसका लीड एक्टर। पलाश मुच्छल इस बार श्रेयस तलपड़े को डायरेक्ट करने जा रहे हैं। श्रेयस वही अभिनेता हैं, जिन्होंने ‘पुष्पा’ में अल्लू अर्जुन के किरदार को हिंदी में अपनी आवाज दी थी और अपनी डबिंग से जबरदस्त पहचान बनाई। फिल्म में श्रेयस तलपड़े एक आम आदमी का किरदार निभाते नजर आएंगे। यह वही तरह का रोल है, जिसमें श्रेयस पहले भी कई बार दर्शकों का दिल जीत चुके हैं। कहानी मुंबई शहर की पृष्ठभूमि पर आधारित बताई जा रही है, जहां एक आम इंसान की जिंदगी, संघर्ष और फैसले कहानी का केंद्र होंगे।

फिल्म के नाम और बाकी कास्ट को लेकर फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों की मानें तो इसकी शूटिंग जल्द शुरू हो सकती है। मेकर्स इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी सतर्क हैं और फिलहाल बिना ज्यादा शोर किए काम पर फोकस करना चाहते हैं।

विवाद के बाद पहला बड़ा क्रिएटिव कदम

यह फिल्म पलाश मुच्छल के लिए सिर्फ एक डायरेक्शन प्रोजेक्ट नहीं है, बल्कि यह उनके करियर का नया अध्याय भी मानी जा रही है। विवादों और निजी परेशानियों के बाद यह उनका पहला बड़ा क्रिएटिव कदम है। इंडस्ट्री में इसे पलाश के “मूव ऑन” करने के संकेत के तौर पर देखा जा रहा है। फिल्म से जुड़े लोगों का कहना है कि पलाश अब अपनी निजी जिंदगी को पीछे छोड़कर अपने काम के जरिए खुद को दोबारा साबित करना चाहते हैं।

अब देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस और दर्शकों के बीच कैसी प्रतिक्रिया पाती है। लेकिन इतना तय है कि पलाश मुच्छल ने हार मानने के बजाय आगे बढ़ने का रास्ता चुना है। फिल्म इंडस्ट्री में यही जज्बा सबसे ज्यादा मायने रखता है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp