PM नरेन्द्र मोदी आज केरल दौरे पर है, वहा उन्होंने विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया और नई ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के प्रयासों से राज्य के विकास को लेकर लोगों में नई जागरूकता पैदा हुई है और यह दिन केरल के लिए विकास की नई गति का प्रतीक है। मोदी ने बताया कि रेल संपर्क को और मजबूत किया गया है तथा शुरू की गई ये परियोजनाएं तिरुवनंतपुरम को देश के प्रमुख केंद्रों में शामिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज केरल में विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया तथा कई नई ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार राज्य के समग्र विकास के लिए निरंतर प्रयास कर रही है और इन योजनाओं का सीधा लाभ आम लोगों तक पहुंच रहा है।
PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के दौरे के दौरान राज्य में कई अहम विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और जनता को बड़ी सौगात दी। इस मौके पर उन्होंने नई ट्रेन सेवाओं को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिससे राज्य में रेल कनेक्टिविटी और यातायात सुविधाओं को मजबूती मिलेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं से केरल के आर्थिक विकास को गति मिलेगी, पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और आम लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
Thiruvananthapuram reflects the aspirations of a changing Kerala. The verdict in the recent corporation elections signals a shift in public mood across the state. Speaking at a BJP rally.@BJP4Keralam https://t.co/FtXRTNZYs0
— Narendra Modi (@narendramodi) January 23, 2026
नई ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों और एक त्रिशूर–गुरुवायूर यात्री ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिससे केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बीच क्षेत्रीय रेल संपर्क को मजबूती मिलेगी। इस दौरान उन्होंने सीएसआईआर-एनआईआईएसटी नवोन्मेष, प्रौद्योगिकी और उद्यम केंद्र की आधारशिला रखी और यूपीआई से जुड़ी ब्याज मुक्त परिक्रामी ऋण सुविधा वाला ‘पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड’ भी लॉन्च किया। प्रधानमंत्री ने पीएम स्वनिधि योजना के तहत कई लाभार्थियों को ऋण राशि और क्रेडिट कार्ड वितरित करते हुए कहा कि इस योजना का उद्देश्य केरल सहित पूरे देश के गरीबों का कल्याण करना है। इसके अलावा उन्होंने श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी में अत्याधुनिक रेडियो सर्जरी केंद्र की आधारशिला रखी और नए पूजप्पुरा मुख्य डाकघर का उद्घाटन भी किया।
मिली बड़ी राहत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन महत्वपूर्ण विकासात्मक उपलब्धियों के लिए केरल के लोगों और पूरे देश को बधाई देते हुए कहा कि ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य को हासिल करने के लिए पूरा देश एकजुट होकर काम कर रहा है। उन्होंने जोर दिया कि इस विकास यात्रा में शहरों की भूमिका बेहद अहम रही है और पिछले 11 वर्षों में केंद्र सरकार ने शहरी बुनियादी ढांचे में बड़े पैमाने पर निवेश किया है। वहीं, मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन ने अपने स्वागत भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई ये परियोजनाएं केरल के विकास पर दूरगामी प्रभाव डालेंगी। उन्होंने इन्हें राज्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि यह राज्य सरकार के लिए संतोष और गर्व का क्षण है, क्योंकि इनमें से कई परियोजनाओं के लिए केंद्र सरकार से लंबे समय से मंजूरी की मांग की जा रही थी।
