उज्जैन में रविवार सुबह कोठी रोड पर आयोजित राहगीरी आनंदोत्सव में मध्य प्रदेश के CM डॉ. मोहन यादव ने लाठीबाजी का प्रदर्शन कर लोगों का मन मोह लिया। उनकी कुशल कलाबाजी को देखकर वहां मौजूद नागरिकों ने जोरदार तालियों से उनकी प्रशंसा की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में शहरवासियों ने भी हिस्सा लिया और आनंदोत्सव को उत्साहपूर्ण माहौल दिया।
सीएम डॉ. मोहन यादव ने इस अवसर पर फाजलपुरा स्थित अटल परिसर में उज्जैन स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा विकसित क्लब हाउस (स्पोर्ट्स-कम-वेलनेस हब) का लोकार्पण किया। 28.31 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस बहु-सुविधायुक्त केंद्र में युवाओं के लिए प्रोफेशनल खेल प्रशिक्षण, फिटनेस और वेलनेस की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। क्लब हाउस में डाइविंग और लीजर पूल, जिम, बैडमिंटन और लॉन टेनिस कोर्ट, स्केटिंग रिंग, टेबल टेनिस हॉल और 5 लग्जरी गेस्ट रूम शामिल हैं।
CM यादव
सीएम ने क्लब हाउस के लोकार्पण के बाद फाजलपुरा स्थित निगम द्वारा निर्मित जी प्लस टू शापिंग कॉम्प्लेक्स का भी उद्घाटन किया। पांच करोड़ रुपये से निर्मित इस कॉम्प्लेक्स में बेसमेंट पार्किंग के साथ ग्राउंड और प्रथम तल पर 27-27 दुकानें और द्वितीय तल पर 27 ऑफिस चेंबर बनाए गए हैं। लोकार्पण के बाद दुकानदारों को दुकानों और ऑफिस की चाबी सौंपी जाएगी।
स्वस्थ मध्यप्रदेश, समर्थ मध्यप्रदेश
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में आयोजित राहगीरी उत्सव 2026 में सहभागिता कर स्वास्थ्य, सुरक्षा एवं जनजागरूकता के विषयों पर नागरिकों से सीधा संवाद किया।
उत्सव के दौरान विभिन्न मंचों से मुख्यमंत्री जी का आत्मीय एवं भव्य स्वागत किया गया।… pic.twitter.com/MXn6LeCpcS
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 25, 2026
योजना का भूमि पूजन
इस अवसर पर सीएम मोहन यादव ने 97 करोड़ रुपये की लागत वाली हरिफाटक पुल चौड़ीकरण परियोजना का भूमि पूजन भी किया। इस योजना के तहत पुल को वर्तमान 2-लेन से 6-लेन किया जाएगा। यह पुल महाकाल लोक-मंदिर, इंदौर मार्ग और शहर के मध्य क्षेत्र का प्रमुख कनेक्शन है। चौड़ीकरण से श्रद्धालुओं और नागरिकों के आवागमन में आसानी होगी, ट्रैफिक जाम की समस्या कम होगी और सिंहस्थ-2028 के दौरान ट्रैफिक मैनेजमेंट बेहतर होगा।
सार्वजनिक लाभ
इन पहलों से उज्जैन में खेल, फिटनेस, वेलनेस, वाणिज्य और यातायात के क्षेत्र में सुधार होगा। युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण और खेल सुविधाएं मिलेंगी, व्यवसाय और वाणिज्य को बढ़ावा मिलेगा, और नागरिकों के लिए यात्रा और आवागमन सरल होगा। यह सभी परियोजनाएं शहर के विकास और उज्जैनवासियों के जीवन स्तर में सुधार के उद्देश्य को साकार करती हैं।
