, ,

सीहोर में पंच दिवसीय करियर मेला का आयोजन, विद्यार्थी प्रतीत चांडक ने छात्रों से किया संवाद

Author Picture
Published On: 28 January 2026

MP के सीहोर जिले के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चरनाल में विद्यार्थियों के लिए पंच दिवसीय करियर मेला के तहत एक विशेष काउंसिलिंग सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र में एमसीयू जनसंचार के छात्र और क्षेत्र के होनहार विद्यार्थी प्रतीत चांडक ने कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों से संवाद किया और उन्हें करियर को लेकर मार्गदर्शन प्रदान किया।

काउंसिलिंग के दौरान प्रतीत चांडक ने विद्यार्थियों के साथ अपने अनुभव साझा किए और विभिन्न शैक्षणिक विकल्पों एवं डिग्रियों की विस्तार से जानकारी दी।

सीहोर जिले में आयोजन

उन्होंने बताया कि छात्र अपनी रुचि और क्षमता के अनुसार किस तरह सही विषय और करियर का चुनाव कर सकते हैं। सत्र के दौरान विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का भी उन्होंने सरल और स्पष्ट रूप से समाधान किया, जिससे छात्रों को भविष्य की दिशा तय करने में मदद मिलेगी। प्रतीत चांडक का प्रेरक उद्बोधन विद्यार्थियों के बीच खासा चर्चा का विषय रहा। बड़ी संख्या में उपस्थित छात्रों ने सत्र को उपयोगी और प्रेरणादायक बताया।

प्राचार्य ने किया आभार व्यक्त

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य मुकेश कुमार शाक्य ने प्रतीत चांडक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे मार्गदर्शन सत्र विद्यार्थियों के आत्मविश्वास और लक्ष्य निर्धारण में अहम भूमिका निभाते हैं। उन्होंने शाला की ओर से प्रतीत चांडक को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए शाला को उनके प्रति ऋणी बताया।

ये लोग हुए शामिल

कार्यक्रम में करियर नोडल शिक्षक खुशबू राठौर, लखपत सिंह गुर्जर,सावित्री राय, मूलचंद साहू, सावित्री भिलाला, अजब गौर, मुकेश कुमार मालवीय सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

बता दें कि प्रतीत चांडक वर्तमान में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के विद्यार्थी हैं तथा राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के स्वयंसेवक भी हैं। क्षेत्र में वे अपने प्रभावी संचार कौशल और प्रेरक व्यक्तित्व के लिए जाने जाते हैं।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp