120 बहादुर के नाम पर खड़ा हुआ विवाद, क्या बदला जाएगा फरहान अख्तर की फिल्म का नाम

Author Picture
Published On: 8 September 2025

फरहान अख्तर जब भी कोई फिल्म लेकर आते हैं उसकी कहानी बहुत ही शानदार होती है। उनकी फिल्में लंबे समय में आती हैं लेकिन जब आती है तो बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देती है। इन दिनों उनके आने वाली फिल्म 120 बहादुर को लेकर चर्चा चल रही है। हालांकि अब रिलीज से पहले ही यह फिल्म विवादों में फंसती दिखाई दे रही है। ऐसा लग रहा है कि इसका नाम बदलना पड़ सकता है।

बॉलीवुड की हर फिल्म को लेकर आजकल कोई ना कोई कॉन्ट्रोवर्सी जरूर क्रिएट होती है। कभी कोई सा सीन तो कभी डायलॉग लोगों को पसंद नहीं आते हैं और वह इनका विरोध करते हैं। 120 बहादुर के साथ भी कुछ ऐसा ही दिखाई दे रहा है।

120 बहादुर पर बवाल

बता दें कि रजनीश घई के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में फरहान मेजर शैतान सिंह भाटी के किरदार में नजर आने वाले हैं। हालांकि अब फिल्म को लेकर विवाद बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुग्राम में यदुवंशी समुदाय की महापंचायत ने इस फिल्म का नाम बदलने की मांग उठाई है। हाल ही में रिलीज किए गए टीजर पर भी उन्होंने नाराजगी जाहिर की है।

फिल्म के नाम पर विवाद

यदुवंशी समुदाय की महापंचायत का हाल ही में आयोजन किया गया। इसमें 120 बहादुर फिल्म का नाम 120 वीर अहीर करने की मांग की गई। उनका मानना है की फिल्म का टाइटल सैनिकों की बहादुरी को उजागर करता है। लेकिन इससे अहीर सैनिकों की वीरता को दरकिनार किया जा रहा है जो बिल्कुल भी सही नहीं है।

समुदाय के लोगों का कहना है कि फरहान अख्तर की फिल्म को रिलीज से पहले शहीदों के परिवार और यदुवंशी समुदाय के प्रतिनिधियों को जरूर दिखाना चाहिए। इस महापंचायत का समर्थन गुरुग्राम के आसपास के जिलों के सरपंच और सामुदायिक प्रतिनिधि करते दिखाई दिए।

क्या बदला जाएगा नाम?

अब एक समुदाय द्वारा फिल्म का नाम बदलने को लेकर जो मांग उठाई गई है। वो मानी जाती है या नहीं यह एक बड़ा सवाल है। आमतौर पर विवादों का फायदा कुछ ही फिल्मों को मिल पाता है। अब इस फिल्म के साथ क्या होगा यह देखना दिलचस्प रहने वाला है। फिल्म की रिलीज की बात करें तो यह 21 नवंबर 2025 को सिनेमाघर में दस्तक देगी।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp