50 साल पहले शोले फिल्म पर भारी पड़ गई थी संतोषी मां, लोगों ने थिएटर में बरसाए थे फूल

Author Picture
Published On: 12 August 2025

मनोरंजन | फिल्मों को लेकर आजकल बॉक्स ऑफिस पर कितना कंपटीशन होता है इस बात से हम सभी परिचित हैं। यह कंपटीशन आज से नहीं बल्कि पुराने समय से चला रहा है। अगर आज से 50 साल पहले रिलीज हुई फिल्मों को देखेंगे तो उनमें भी कमाई से लेकर कहानी तक हर चीज का कंपटीशन हुआ करता था।

शोले एक ऐसी फिल्म है जिसका नाम इतिहास में दर्ज हो चुका है। 1975 में रिलीज हुई इस फिल्म को स्वतंत्रता दिवस के दिन 50 साल पूरे हो जाएंगे। धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन को कितने साल पहले भी एक फिल्म से तगड़ी टक्कर मिली थी। हैरान करने वाली बात तो यह है कि यह एक माइथोलॉजिकल फिल्म थी। इसका क्रेज इतना ज्यादा था कि थिएटर में जाने से पहले लोग अपने जूते उतार कर एंट्री ले रहे थे। दूसरी तरफ शोले दर्शकों के लिए तरस गई थी।

शोले पर भारी पड़ी थी जय संतोषी मां

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 50 साल पहले दो बड़ी फिल्में थिएटर में रिलीज की गई थी। एक थी शोले और दूसरी थी जय संतोषी मां। भक्त और देवी मां के रिश्ते को दिखाने वाली इस फिल्म को देखने के लिए बॉक्स ऑफिस पर भारी भीड़ उमड़ गई थी। इस फिल्म ने बड़े मार्जिन से मल्टी स्टार फिल्म शोले को पटखनी दी थी।

एक्टर्स को मान लिया था भगवान

इस फिल्म का फैंस पर ऐसा क्रेज चढ़ा था कि देवी का किरदार निभाने वाली अनित गुहा को लोगों ने सच में भगवान का रूप मान लिया था। जब लोग फिल्म देखने के लिए थिएटर में पहुंच रहे थे तो अपने जूते चप्पल उतार रहे थे। मूवी के सीन चलते समय कॉइन और फूल बरसाए जा रहे थे।

कितनी हुई थी कमाई

50 साल पहले इस पौराणिक फिल्म की कहानी को इसके गानों ने सबसे ज्यादा हिट बनाया था। इसका गाना मैं तो आरती उतारू रे संतोषी माता की आज भी मंदिरों में बजता है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 25 लाख के बजट में बनी इस फिल्म ने उसे समय 5 करोड़ का बिजनेस किया था जो काफी बड़ी रकम मानी जाती थी। यह 1975 की दूसरी हाईएस्ट ग्रॉसिंग फिल्म थी। इसका प्रॉफिट मार्जिन शोले के मुकाबले बहुत ज्यादा था।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp