पुराने गानों की बात हो और किशोर कुमार का नाम न आए, ऐसा हो ही नहीं सकता। आज के डिजिटल दौर में भी जब हर हफ्ते नए गाने रिलीज होते हैं, तब भी किशोर दा की आवाज लोगों के दिलों पर राज करती है। उनकी गायकी में जो दर्द, सादगी और सच्चाई थी, वही वजह है कि दशकों पुराने गीत आज भी उतने ही ताजे लगते हैं।
इसी कड़ी में किशोर कुमार का एक ऐसा ही गीत इन दिनों यूट्यूब पर जबरदस्त तरीके से छाया हुआ है। हैरानी की बात यह है कि 62 साल पहले रिलीज हुआ यह गाना आज यूट्यूब पर करीब 496 मिलियन व्यूज हासिल कर चुका है और किशोर दा का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला गीत बन गया है।
सुपरहिट गाना
जिस गीत की आज हर तरफ चर्चा हो रही है, उसका नाम है ‘मेरे महबूब कयामत होगी’। यह गाना साल 1964 में रिलीज हुई फिल्म ‘Mr. X In Bombay’ का हिस्सा था। उस दौर में यह गाना रेडियो और ग्रामोफोन पर खूब सुना जाता था और आज वही गाना यूट्यूब पर इतिहास रच रहा है। इस गीत की खास बात यह है कि इसमें न तो भारी म्यूजिक है और न ही शोर, बस किशोर कुमार की आवाज और दिल को छू लेने वाले बोल हैं।
यूट्यूब पर कैसे बना रिकॉर्ड?
‘मेरे महबूब कयामत होगी’ गाने को यूट्यूब पर Bollywood Classics चैनल पर अपलोड किया गया था। करीब 12 साल पहले डाले गए इस वीडियो को अब तक496 मिलियन से ज्यादा व्यूज, 2.8 मिलियन से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं। यह आंकड़े साफ बताते हैं कि किशोर कुमार सिर्फ पुराने दौर के गायक नहीं हैं, बल्कि हर पीढ़ी की पसंद बने हुए हैं।
किशोर कुमार के सैड गानों की बात हो तो ‘मेरे महबूब कयामत होगी’ का नाम सबसे ऊपर आता है। इस गीत में दर्द दिखाने के लिए ऊंची आवाज या भारी शब्दों की जरूरत नहीं पड़ी। उनकी धीमी, टूटी-सी आवाज ही श्रोता के दिल में उतर जाती है। यही वजह है कि यह गाना आज भी टूटे दिल वालों की पहली पसंद बना हुआ है।
असली जादू
इस गीत को समय-समय पर कई फिल्मों और म्यूजिक एल्बम्स में दोबारा इस्तेमाल किया गया, लेकिन जो बात किशोर कुमार की आवाज में थी, वह किसी और वर्जन में नहीं आ पाई। यही कारण है कि ओरिजिनल वर्जन ही आज भी सबसे ज्यादा सुना जाता है।
किशोर कुमार ने अपने करियर में करीब 16,000 से ज्यादा गानों को आवाज दी। उन्होंने 1940 के दशक से लेकर 1987 तक हिंदी सिनेमा को अनगिनत यादगार गीत दिए। रोमांस हो, दर्द हो या मस्ती हर भाव में किशोर दा की आवाज फिट बैठती थी। आज भी ‘ओल्ड इज़ गोल्ड’ की बात हो तो किशोर कुमार सबसे पहले याद आते हैं।
