18 साल बाद बड़े पर्दे पर धूम मचाएगी अक्षय कुमार और सैफ अली खान की जोड़ी, ‘हैवान’ के सेट से वीडियो वायरल

Author Picture
Published On: 23 August 2025

मनोरंजन | अक्षय कुमार और सैफ अली खान की जोड़ी को हम तू चोर मैं सिपाही, आरजू और कीमत जैसी शानदार फिल्मों में काम करते हुए देख चुके हैं। अब यह जबरदस्त जोड़ी एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी करने की तैयारी में है। 18 साल बाद इन दोनों सितारों को एक साथ देखा जाने वाला है जिसकी जबरदस्त तैयारी की जा रही है।

इस बात की चर्चा हो रही है कि 18 साल बाद अक्षय और सैफ अली खान किसी फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं। हम आपको बता दें कि यह फिल्म कोई और नहीं बल्कि हैवान है, जिसका निर्देशन दिग्गज कॉमेडी निर्देशक प्रियदर्शन करने जा रहे हैं। फिल्म के सेट से एक वीडियो भी सामने आया है।

हैवान में संत बने अक्षय

अक्षय कुमार और सैफ अली खान अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। खुद एक्टर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए देखा गया। दोनों ही कलाकारों को कैजुअल लुक में देखा जा सकता है। अक्षय की टीशर्ट पर इंग्लिश में सेंट यानी कि संत लिखा हुआ है और सैफ पठानी लुक में नजर आ रहे हैं।

दोनों सितारों की मस्ती

अक्षय कुमार ने अपने हाथ में हैवान का क्लिपबोर्ड पकड़ा हुआ है प्रियदर्शन पास में खड़े हुए नजर आ रहे हैं। अक्षय की शर्ट देखकर सैफ कहते हैं कि वह डेविल है क्योंकि अंदर से संत वह है। इसके बाद अक्षय खुद की तरफ इशारा करते हुए कहते हैं कि इस डेविल को आप जानते हैं फिर सैफ की तरफ इशारा कर के बोलते हैं लेकिन इस डेविल को आप नहीं जानते।

इस वीडियो को अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया से शेयर किया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा “हम सब ही थोड़े से शैतान है। कोई ऊपर से संत और अंदर से हैवान है। मेरे हमेशा से फेवरेट प्रियदर्शन कर के साथ फिल्म की शूटिंग आज शुरू कर दी है। 18 साल बाद सैफ के साथ काम करके खुशी हो रही है। चलो हैवानियत को आगे बढ़ाते हैं।”

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp