काजोल के शो ‘टू मच विद ट्विंकल एंड काजोल’ में शादी पर दिए बयान के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मची हुई है। इसी बीच उनके पति अजय देवगन का बयान भी सामने आया है, जिसमें उन्होंने आज के दौर में प्यार की बदलती परिभाषा पर बात की। अजय ने कहा कि अब लोग ‘आई लव यू’ का मतलब भी नहीं समझते और प्यार एक कैजुअल चीज बन गया है।
अजय देवगन का रिएक्शन
बॉलीवुड के ‘गोल्डन कपल्स’ में शुमार अजय देवगन और काजोल हमेशा अपने बंधन की मिसाल पेश करते हैं। लेकिन हाल ही में काजोल के “शादी में एक्सपायरी डेट होनी चाहिए” वाले बयान ने इंटरनेट पर बहस छेड़ दी। अब इस विवाद के बीच अजय देवगन ने प्यार और रिश्तों पर एक गंभीर टिप्पणी दी है, जो चर्चा में आ गई है। दरअसल, अजय अपनी आने वाली फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इसी सिलसिले में वे आर. माधवन के साथ एक यूट्यूब शो पर नज़र आए, जहां उन्होंने आज के दौर में प्यार के बदलते मायने पर खुलकर बात की।
अजय देवगन बोले
इंटरव्यू के दौरान अजय देवगन ने कहा, “जहां तक मैं देख रहा हूँ, अब सब कुछ पहले जैसा नहीं रहा। आज के लोग प्यार को बहुत हल्के में ले रहे हैं। ‘आई लव यू’ अब बस एक वाक्य बन गया है, जिसका इस्तेमाल हर कोई हर दूसरे दिन कर देता है। पहले ये शब्द बोलने में वक्त लगता था, अब लोग इसे बिना सोचे कह देते हैं।” उन्होंने आगे कहा कि आज की पीढ़ी को प्यार की गहराई समझने का धैर्य नहीं है। “अब हर मैसेज में हार्ट वाला इमोजी डाल देते हैं, लेकिन उस दिल का असली मतलब ही भूल गए हैं। ये शब्द अब बहुत ज़्यादा इस्तेमाल हुआ है, इसलिए इसकी अहमियत खत्म हो रही है।” अजय ने यह भी जोड़ा कि आजकल लोग जानवरों से इसलिए प्यार करते हैं क्योंकि वहां उम्मीदें नहीं होतीं “जानवर बदले में कुछ नहीं मांगते, इसीलिए लोग उन्हें सच्चा साथी मान लेते हैं।”
काजोल के बयान से जोड़ी गई अजय की बात
अजय देवगन का ये बयान ऐसे वक्त आया है जब काजोल का ‘एक्सपायरी डेट वाली शादी’ वाला वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। काजोल ने ‘टू मच विद ट्विंकल एंड काजोल’ के एक एपिसोड में कहा था कि शादी में एक्सपायरी डेट होनी चाहिए और जरूरत पड़ने पर उसका रिन्यूवल भी संभव होना चाहिए।
उनके इस बयान पर शो में मौजूद ट्विंकल खन्ना, विक्की कौशल और कृति सेनन ने आपत्ति जताई थी। हालांकि काजोल ने इसे मजाकिया लहजे में कहा था, लेकिन सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसे सीरियसली ले लिया। अब जब अजय देवगन ने प्यार को लेकर इतना गंभीर बयान दिया है, तो लोग दोनों बयानों को एक-दूसरे से जोड़कर देख रहे हैं।
रिश्तों पर अजय-काजोल की सोच में फर्क या समझदारी?
कई फैंस का मानना है कि अजय और काजोल का रिश्ता मजबूत इसलिए है क्योंकि दोनों अपनी बातों में ईमानदार हैं। अजय जहां रिश्तों में ‘कमिटमेंट’ और ‘गहराई’ को अहम मानते हैं, वहीं काजोल रिश्तों को लाइट-हार्टेड तरीके से देखने की सलाह देती हैं। दोनों की सोच भले ही अलग हो, लेकिन दोनों ने हमेशा एक-दूसरे के विचारों का सम्मान किया है। यही वजह है कि 25 साल से ज्यादा वक्त बीत जाने के बाद भी ये जोड़ी एक-दूसरे की सबसे बड़ी ताकत बनी हुई है। अजय देवगन का ये बयान न सिर्फ उनकी सोच को दिखाता है, बल्कि आज की जेनरेशन को भी एक मैसेज देता है कि प्यार सिर्फ शब्दों या इमोजी तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि उसे निभाने का हौसला भी जरूरी है।
