आलिया भट्ट का क्रेज अब सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रहा। बॉलीवुड की यह हसीना विदेश में भी अपने नाम का जलवा दिखा रही है। हाल ही में जब आलिया मिलान फैशन वीक में शामिल हुईं तो उनका अंदाज़ इतना जबरदस्त था कि वहां मौजूद सारे कैमरामैन ‘आलिया-आलिया’ चिल्लाने लगे।
फैंस और मीडिया की दीवानगी देखकर आलिया भी इमोशनल हो गईं। कभी मुस्कुरातीं तो कभी ब्लश करतीं, वह बार-बार कैमरे की फ्लैश लाइट में पोज देती नजर आईं। आलिया का ये ग्लैमरस अवतार सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और हर तरफ उनकी तस्वीरें और वीडियो शेयर हो रहे हैं।
हेड-टू-टो ब्लैक आउटफिट में बनी डीवा
इस खास मौके पर आलिया भट्ट ने गुच्ची (Gucci) का लेटेस्ट कलेक्शन La Famiglia कैरी किया। हेड-टू-टो ब्लैक आउटफिट में आलिया बेहद बोल्ड और स्टाइलिश दिखीं। उनके हाथ में भी ब्लैक कलर का गुच्ची बैग नजर आया, जिसने उनके लुक को और भी क्लासी बना दिया।
साटन मिनी आउटफिट
आलिया ने कोट के नीचे न्यूड टोन का शॉर्ट साटन आउटफिट पहना। इस आउटफिट में स्ट्रैप स्लीव्स और लेस डीटेलिंग शामिल थी, जो उनके लुक को ग्लैमरस टच दे रही थी। इसके ऊपर उन्होंने ओवरसाइज फर वाला ब्लैक कोट डाला, जिसकी फुल लेंथ स्लीव्स, ड्रॉप शोल्डर और रैप डिजाइन ने उनके लुक को सुपर स्टाइलिश बना दिया।
पैंटीहोज और हील्स से परफेक्ट टच
आलिया ने अपने स्टाइल स्टेटमेंट को और खास बनाने के लिए ट्रांसपेरेंट पैंटीहोज कैरी की, जिस पर गुच्ची का लोगो प्रिंट था। साथ ही उन्होंने ब्लैक पंप्स हील्स पहनीं, जो उनके पूरे आउटफिट के साथ परफेक्ट मैच कर रही थीं।
आलिया भट्ट के हाथ में कैरी किया गया बैंबू हैंडल वाला गुच्ची बैग भी सबकी नजरों में आ गया। लेदर से बना यह बैग उनके ब्लैक आउटफिट के साथ शानदार लग रहा था और उनके लुक को पूरा कर रहा था।
जीता इंटरनेशनल फैशन सीन
हाल ही में मेट गाला में गुच्ची की साड़ी पहनकर सबको चौंकाने वाली आलिया ने इस बार भी साबित कर दिया कि वह हर लुक को कॉन्फिडेंस और ग्रेस के साथ कैरी कर सकती हैं। उनकी पॉपुलैरिटी अब ग्लोबल लेवल पर बढ़ चुकी है और मिलान फैशन वीक में उनके जलवे ने एक बार फिर यह साबित कर दिया।