इस साल की शुरुआत में पूरे देश में Labubu डॉल का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा था। बॉलीवुड से लेकर सोशल मीडिया तक हर जगह यह डॉल ट्रेंड में रही। अनन्या पांडे, उर्वशी रौतेला, मौनी रॉय और शिल्पा शेट्टी जैसे सितारों ने भी इसे खूब फ्लॉन्ट किया। कुछ समय बाद भले ही इसका क्रेज थोड़ा कम हुआ, लेकिन अब इसे फिर से सुर्खियों में लाने का काम किया है सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने।
लबुबू डॉल की झलक
अमिताभ बच्चन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया। इसमें उन्होंने अपनी नई लबुबू डॉल का इंट्रोडक्शन बड़े ही मजाकिया अंदाज में दिया। वीडियो में डॉल उनकी कार के मिरर पर टंगी नजर आती है और पीछे से बिग बी की आवाज आती है-
“लेडीज एंड जेंटलमेन, प्रेजेंटिंग द लबुबू, नाऊ इन माय कार।”
पोस्ट में उन्होंने हैशटैग #Labubu भी जोड़ा।
फैंस के मजेदार रिएक्शन
वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया। अमिताभ बच्चन की आवाज पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स ने मजाक में पूछा—“क्या इसकी मुलाकात जया जी से हुई?” तो कुछ ने जया बच्चन के एक्सप्रेशन्स की तुलना इस डॉल से कर दी।
एक बार फिर लौट आया ट्रेंड
लबुबू डॉल को लेकर कुछ समय पहले अफवाहें फैली थीं, जिसके बाद कुछ लोगों ने इसे बायकॉट तक कर दिया था। लेकिन बिग बी की इस पोस्ट के बाद यह डॉल एक बार फिर चर्चा में आ गई है।
सेलिब्रिटीज में भी पॉपुलर
लबुबू डॉल का ट्रेंड शुरू में ही कई सेलेब्स के बीच वायरल हुआ था। अब अमिताभ बच्चन जैसे दिग्गज एक्टर के इसे दिखाने के बाद उम्मीद की जा रही है कि यह डॉल फिर से एक बार ट्रेंडिंग में आ सकती है।
