‘सैयारा’ एक्ट्रेस अनीत पड्डा पर धार्मिक भावनाएं आहत करने का आरोप, वीडियो वायरल

Author Picture
Published On: 10 October 2025

मोहित सूरी की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘सैयारा’ से रातों-रात स्टार बनीं अनीत पड्डा इन दिनों विवादों में घिरी हुई हैं। जिस अनीत को उनकी दमदार एक्टिंग के लिए सराहा जा रहा था, वही अब सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का शिकार हो रही हैं। वजह है उनका एक पुराना वीडियो, जिसमें वह एक प्रसिद्ध उर्दू कविता का अपमानजनक तरीके से उपयोग करती दिख रही हैं।

क्या है वायरल वीडियो में?

विवादित वीडियो में अनीत पड्डा उर्दू की प्रसिद्ध बाल कविता ‘लब पे आती है दुआ बनके तमन्ना मेरी’ पर फिल्मी अंदाज में डांस करती और गाती नजर आ रही हैं। उनका अंदाज ऐसा है, जैसे वह किसी पॉप गीत पर परफॉर्म कर रही हों, और इस दौरान उनके चेहरे पर हंसी भी है। यह कविता, जिसे ‘बच्चे की दुआ’ के नाम से भी जाना जाता है, 1902 में अल्लामा मुहम्मद इकबाल द्वारा लिखी गई थी और इसमें बच्चे द्वारा अल्लाह से मार्गदर्शन और भलाई की कामना की जाती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dope Bollywood (@dopebollywood)

धार्मिक भावनाओं को ठेस

अनीत के इस वीडियो को देखने के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों में भारी नाराजगी है। सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि अभिनेत्री ने एक पवित्र प्रार्थना का मजाक उड़ाकर उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई है। कई यूजर्स ने इसे अनीत के बॉलीवुड करियर के लिए ‘पतन का कारण’ बताया है। एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, “ये सच है कि ये एक तरह की प्रेयर है, नात नहीं, लेकिन ये सही तरीका नहीं है किसी भी धर्म से जुड़ी चीजों का मजाक बनाने का, उन्हें अपनी गलती के लिए माफी मांगनी चाहिए।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “अब होगी ये फ्लॉप।”

समर्थन और आलोचना

जहां एक ओर अनीत पड्डा को तीखी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है, वहीं कुछ प्रशंसक उनके बचाव में भी उतर आए हैं। हालांकि, वायरल वीडियो ने अभिनेत्री को एक ऐसे विवाद में उलझा दिया है, जिससे उनका करियर प्रभावित हो सकता है। यह घटना एक बार फिर सार्वजनिक हस्तियों द्वारा धार्मिक और सांस्कृतिक प्रतीकों के उपयोग को लेकर संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की आवश्यकता पर प्रकाश डालती है। देखना यह होगा कि अनीत इस विवाद पर कैसे प्रतिक्रिया देती हैं और यह उनके बॉलीवुड सफर को किस दिशा में ले जाता है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp