अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने 2 अक्टूबर को अपने बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर के साथ जीवन के नए सफर की शुरुआत की। यह खास सगाई सेरेमनी बोनी कपूर के बांद्रा वाले घर पर बेहद निजी अंदाज में रखी गई, जिसमें कपूर परिवार के सभी करीबी लोग शामिल हुए। अंशुला ने कुछ दिनों बाद इस समारोह की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिन्हें देखकर फैंस भी इमोशनल हो गए।
इस मौके पर सबसे भावुक पल तब आया जब अंशुला ने अपनी मां मोना शौरी कपूर को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सेरेमनी में एक खाली कुर्सी पर मां की तस्वीर रखकर उनकी मौजूदगी का एहसास कराया। अपने कैप्शन में अंशुला ने लिखा कि उन्हें इस पूरे कार्यक्रम में हर जगह मां का प्यार और आशीर्वाद महसूस हो रहा था।
कपूर परिवार का जश्न
सगाई की तस्वीरों में पूरा कपूर खानदान साथ नजर आया। अर्जुन कपूर, जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर, बोनी कपूर, सोनम कपूर, रिया कपूर और शनाया कपूर सबने मिलकर इस खास मौके को और यादगार बना दिया। एक तस्वीर में बोनी कपूर अपनी बेटी और दामाद बनने वाले रोहन को आशीर्वाद देते दिखे, तो दूसरी तस्वीर में अंशुला अपने पिता संग डांस करती नज़र आईं।
View this post on Instagram
अंशुला ने अपने पोस्ट में लिखा, “02/10/2025 सिर्फ गोर धना नहीं था, यह हर उस चीज़ का जश्न था जिसमें प्यार झलक रहा था। रो का पसंदीदा शब्द हमेशा ‘हमेशा और हमेशा के लिए’ रहा है और आज मुझे यकीन हो गया कि कहानियां सिर्फ किताबों में नहीं, बल्कि ऐसे ही पलों में ज़िंदा रहती हैं।”
लव स्टोरी की झलक
अंशुला और रोहन की मुलाकात 2022 में एक डेटिंग ऐप पर हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती प्यार में बदल गई। जुलाई 2025 में रोहन ने न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में अंशुला को प्रपोज किया और अब यह रिश्ता परिवार की दुआओं के साथ सगाई तक पहुंच चुका है।
फैंस ने अंशुला की पोस्ट पर ढेर सारी शुभकामनाएं दीं और लिखा कि उनकी मुस्कान और परिवार की खुशियां देखकर दिल भर आया। सच में, इस सगाई ने कपूर परिवार के साथ-साथ उनके चाहने वालों के दिलों को भी छू लिया।