आर्यन खान की सीरीज का आएगा दूसरा सीजन, रजत बेदी ने किया कन्फर्म

Author Picture
Published On: 27 September 2025

आर्यन खान के निर्देशन में बनी नेटफ्लिक्स सीरीज The Ba**ds Of Bollywood* ने दर्शकों के बीच जबरदस्त पहचान बनाई। इस शो में बॉलीवुड की रूढ़िवादी कहानियों पर व्यंग्य, मजेदार डायलॉग्स और बेहतरीन एक्टिंग ने लोगों को खूब एंटरटेन किया। राघव जुयाल की कॉमिक टाइमिंग, मनोज पाहवा का अनोखा अंदाज़ और कैमियो के साथ-साथ एक और शख्स जिसने सभी का ध्यान खींचा, वह थे रजत बेदी। लंबे वक्त बाद स्क्रीन पर लौटे रजत को इस सीरीज ने नई पहचान दी।

रजत ने शो में जरज सक्सेना का किरदार निभाया। यह ऐसा इंसान है जो 15 साल से बेरोजगार है लेकिन फिर भी इंडस्ट्री में वापसी के लिए लगातार जद्दोजहद करता रहता है। इस रोल को लेकर रजत का कहना है कि इसमें उनकी अपनी पर्सनल लाइफ की झलक है, क्योंकि वह खुद भी लंबे समय बाद वापसी कर रहे हैं।

अब रजत बेदी ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि पहला सीजन सिर्फ एक झलक था, जबकि असली कहानी अभी बाकी है। उनके शब्दों में, “हां, दूसरा सीजन बन रहा है और इस बार दर्शक मुझे और ज्यादा देखेंगे।”

आर्यन का भरोसा

रजत ने कहा कि शो के रिलीज होते ही उन्हें लगातार तारीफें मिल रही हैं। उनके मुताबिक, “लोगों का प्यार देख कर मुझे लगता है जैसे भगवान ने सबकुछ एक साथ दे दिया हो। मेरे परिवार के लिए भी यह बहुत बड़ा पल है।”

उन्होंने यह भी बताया कि आर्यन खान उन्हें इस रोल के लिए शुरुआत से ही पक्के थे। रजत ने कहा, “आर्यन मुझे स्क्रिप्ट सुनाने को लेकर बहुत नर्वस थे। वह खुद मुझे एयरपोर्ट से लेने आए थे। अगर मैं मना कर देता तो यह रोल सीरीज से ही हट जाता। किसी और को लेने का प्लान ही नहीं था।”

अब जब दूसरे सीजन की पुष्टि हो चुकी है, तो दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है। फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि आर्यन और रजत इस बार क्या नया लेकर आने वाले हैं।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp