,

पॉलिटिशियन बनना चाहता था बॉलीवुड का ये खूंखार विलेन, मध्य प्रदेश से है खास कनेक्शन

Author Picture
Published On: 14 July 2025

भोपाल | बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं, जो दुनियाभर में भारत का नाम रोशन कर रहे हैं। आशुतोष राणा भी उन्हीं एक्टर्स में शुमार हैं जिनकी एक्टिंग और अंदाज सबसे अलग और खास है। उन्होंने फिल्मों में कई अलग-अलग कैरेक्टर किए हैं और दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई है।

आशुतोष राणा अपनी इंप्रेसिव आंखें, दमदार आवाज और शानदार डायलॉग डिलीवरी की वजह से लोगों के चहेते हैं। एक्टर होने के साथ-साथ वह एक बेहतरीन कवि भी है। उनकी भाषा पर बहुत अच्छी पकड़ है। क्या आप जानते हैं कि बॉलीवुड का ये उम्दा सितारा मध्य प्रदेश से ताल्लुक रखता है। चलिए आज आपको उनके बारे में बताते हैं।

मध्य प्रदेश से हैं आशुतोष

आशुतोष राणा मध्य प्रदेश के गाडरवारा से कनेक्शन रखते हैं। 10 नवंबर 1967 को यही उनका जन्म हुआ था। एक्टर की शुरुआती शिक्षा अहमदाबाद से हुई और फिर सागर विश्वविद्यालय से उन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री ली। उन्होंने हिंदी के साथ कन्नड़, तेलुगू, मराठी और तमिल फिल्मों में भी काम किया है।

बनना चाहते थे पॉलिटिशियन

आपको जानकर हैरानी होगी लेकिन आशुतोष कभी एक्टर नहीं बनना चाहते थे बल्कि वह पॉलिटिक्स में अपना करियर बनाने के बारे में सोचते थे। उनकी किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और अपने गुरु की इच्छा की वजह से वह थिएटर में आ गए। यहां एक बार एक्टिंग का ऐसा शौक लगा कि वह इतने बड़े कलाकार बन गए।

आशुतोष खुद इस बारे में बता चुके हैं कि कॉलेज के समय में वह स्टूडेंट पॉलिटिक्स करना चाहते थे। यूनिवर्सिटी में उन्होंने दाखिला भी इसी वजह से लिया था लेकिन गुरुदेव कहते थे कि तुम इसके लिए नहीं बने हो इसलिए उनका रुख थिएटर की तरफ हो गया।

अच्छे स्टूडेंट थे आशुतोष

आशुतोष राणा से जुड़ा एक किस्सा यह भी है कि जब वह कॉलेज में थे तब लोगों को लगता था कि यह नेतागिरी करता रहता है और पढ़ाई नहीं करता होगा इसलिए पक्का फेल होने वाला है। इसके बाद जब एग्जाम हुई और रिजल्ट आया तो वह फर्स्ट डिवीजन से पास हुए थे। उसके बाद एक्टर अपनी मार्कशीट रेलवे स्टेशन से घर तक ट्रॉली में रखकर बैंड बाजे के साथ लेकर गए थे।

छोटे से बड़े पर्दे तक एक्टिंग

आशुतोष राणा ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग दम छोटे परदे से लेकर बड़े पर्दे तक दिखाया है। उन्हें बादल और संघर्ष जैसी फिल्मों में खतरनाक विलेन का किरदार करते हुए भी देखा गया। किरदार चाहे कोई सा भी रहा हो लेकिन हर जगह उनकी एक्टिंग की तारीफ की गई है।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp