फिल्मों से दूरी, परिवार के करीब; अब ऐसी दिखती हैं गजनी की कल्पना Asin

Author Picture
Published On: 21 January 2026

साउथ और बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री में अपनी मासूमियत और दमदार एक्टिंग से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस Asin एक बार फिर चर्चा में हैं। वजह है उनका बदला हुआ लुक और फिल्मी दुनिया से पूरी तरह दूर उनकी मौजूदा जिंदगी। ‘गजनी’ में कल्पना का किरदार निभाकर देशभर में मशहूर हुईं असिन को अब पर्दे से दूर हुए करीब 18 साल हो चुके हैं और इस दौरान उनकी जिंदगी पूरी तरह बदल चुकी है।

एक समय था जब असिन लगातार बड़े स्टार्स के साथ काम कर रही थीं, लेकिन शादी के बाद उन्होंने अचानक ग्लैमर वर्ल्ड को अलविदा कह दिया। अब सोशल मीडिया पर सामने आई उनकी नई तस्वीरें देखकर फैंस हैरान भी हैं और खुश भी।

फिल्मों से दूरी

असिन ने साल 2016 में माइक्रोमैक्स के को-फाउंडर और बिजनेसमैन राहुल शर्मा से शादी की थी। शादी के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली और पूरी तरह अपने परिवार पर फोकस करने लगीं। हाल ही में असिन और राहुल की शादी को 10 साल पूरे हुए, जिसे दोनों ने बेहद सादगी से सेलिब्रेट किया।

राहुल शर्मा ने इस खास मौके पर सोशल मीडिया पर अपनी शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें असिन काफी खुश और सुकून में नजर आईं। इन तस्वीरों के सामने आते ही फैंस ने एक बार फिर उनकी पुरानी फिल्मों को याद करना शुरू कर दिया।

सोशल मीडिया पर दिखा बदला हुआ लुक

फिल्मी दुनिया की चकाचौंध से दूर असिन अब एक सिंपल और ग्रेसफुल लाइफ जी रही हैं। उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर मौजूद तस्वीरों से साफ जाहिर होता है कि उनका स्टाइल पहले से काफी अलग हो चुका है। भारी मेकअप और ग्लैमरस अवतार की जगह अब वह सादगी भरे कपड़ों और नेचुरल लुक में नजर आती हैं।

हालांकि, लुक में बदलाव के बावजूद उनकी मुस्कान और सादगी वही है, जो कभी दर्शकों को उनकी तरफ खींचती थी। फैंस का कहना है कि असिन आज भी उतनी ही खूबसूरत हैं, बस अब उनका अंदाज ज्यादा रियल और जमीन से जुड़ा हुआ है।

मां बनने के बाद और बदली प्राथमिकताएं

शादी के बाद असिन और राहुल शर्मा के घर एक बेटी का जन्म हुआ। इसके बाद असिन की जिंदगी पूरी तरह बदल गई। वह अक्सर अपनी बेटी के साथ बिताए पलों की झलक सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। कभी बेटी के साथ खेलते हुए तो कभी फैमिली टाइम एन्जॉय करते हुए उनकी तस्वीरें यह साफ दिखाती हैं कि असिन इस फेज में बेहद खुश हैं। फिल्मों से दूरी के बावजूद असिन अपने फैंस से जुड़ी हुई हैं और यही वजह है कि उनकी हर नई तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है।

शानदार रहा असिन का फिल्मी करियर

अगर असिन के करियर की बात करें तो उन्होंने महज 15 साल के भीतर साउथ और बॉलीवुड दोनों इंडस्ट्री में खास मुकाम हासिल किया। उन्होंने साल 2001 में मलयालम फिल्म नरेंद्रन मकान जयकांथन वाका से अपने करियर की शुरुआत की थी।

इसके बाद असिन ने तमिल और तेलुगु सिनेमा में कई हिट फिल्में दीं और फिर बॉलीवुड में एंट्री की। हिंदी सिनेमा में उन्हें सबसे ज्यादा पहचान ‘गजनी’ से मिली, जिसमें उन्होंने आमिर खान के साथ काम किया।

इसके अलावा असिन ने रेडी, हाउसफुल 2, बोल बच्चन, ऑल इज वेल जैसी फिल्मों में भी अहम भूमिका निभाई। उनकी आखिरी फिल्म ‘ऑल इज वेल’ थी, जिसके बाद उन्होंने फिल्मों से पूरी तरह दूरी बना ली।

क्या कभी फिल्मों में लौटेंगी असिन?

यह सवाल फैंस के मन में अक्सर आता है। हालांकि, असिन ने अब तक अपने कमबैक को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। उनकी मौजूदा लाइफस्टाइल देखकर यही लगता है कि फिलहाल वह परिवार और पर्सनल लाइफ को ही प्राथमिकता दे रही हैं।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp