मनोरंजन | बागी टाइगर श्रॉफ की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक है, जिस पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया है। इसके अब तक तीन सीजन आ चुके हैं जिन्हें खूब पसंद किया क्या। अब इस एक्शन थ्रिलर का चौथा हिस्सा आने वाला है, जिसका टीजर हाल ही में रिलीज किया गया है। इस वीडियो में जमकर मारधाड़ और खून खराबा दिखाया गया है जो किसी के भी होश उड़ा सकता है।
फिल्म का जो टीजर वीडियो सामने आया है वह पूरी तरह से खून खराब से भरा हुआ है। इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह सीजन अब तक के आए सीजन से बहुत ज्यादा खौफनाक होने वाला है। टाइगर श्रॉफ को अपने अब तक के संडास में नहीं देखा होगा।
खौफनाक है Baaghi 4 का टीजर
टाइगर श्रॉफ की फिल्म इस साल की सबसे मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। इसका टीजर देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट बहुत ज्यादा बढ़ चुकी है। टाइगर श्रॉफ का अंदाज काफी हिंसक और घातक दिखाई दे रहा है। उनका मुकाबला संजय दत्त से हो रहा है जो अपने खूंखार विलेन के किरदार के लिए पहचान चाहते हैं।
View this post on Instagram
सोनम और हरनाज का एक्शन
इस फिल्म का जो टीजर सामने आया है उसमें सोनम बाजवा और हरनाज संधू भी खतरनाक लड़ाई लड़ते दिखाई दे रही है। बैकग्राउंड से टाइगर की आवाज आ रही है वह कहते हैं कि उनका प्यार या तो मुसीबत में है या मर चुका है और अपने प्यार के लिए वह किसी भी हद तक जा सकते हैं। इसे शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा हर आशिक एक विलन है कोई नहीं बच सकता खुद को संभालो कोई दया नहीं.. खूनी और हिंसक कहानी शुरू होती है बागी 4 टीजर आउट।
कब आएगी फिल्म बागी 4 की बात करें तो साजिद नाडियदवाला की यह फिल्म 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघर में रिलीज की जाने वाली है। इसमें टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, सोनम बाजवा, हरनाज संधू जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं। बागी फ्रेंचाइजी की है चौथी किस्त है। पहली फिल्म 2016 में आई थी, दूसरी 2018 और तीसरी 2020 में रिलीज की गई थी। चौथी फिल्म से दर्शकों को काफी ज्यादा उम्मीद है।