Battle of Galwan: ‘मातृभूमि’ गाने की धुन ने छुआ दिल, फिर चर्चा में सलमान खान की फिल्म

Author Picture
Published On: 23 January 2026

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘Battle of Galwan’ को लेकर दर्शकों में पहले से ही जबरदस्त उत्सुकता बनी हुई है। फिल्म अभी रिलीज होने में वक्त है, लेकिन इसके पहले ही गाने ‘मातृभूमि’ की झलक ने माहौल गरमा दिया है। रिपब्लिक डे से ठीक पहले इस देशभक्ति गीत का टीजर सामने आया है, जिसने फैंस के दिलों में जोश भर दिया है।

करीब 19 सेकंड के इस छोटे से टीजर में गलवान घाटी की बर्फीली वादियों, भारतीय सेना के साहस और तिरंगे की झलक दिखाई गई है। हालांकि इसमें किसी तरह के बोल सुनाई नहीं देते, लेकिन बैकग्राउंड में बजती धुन ही दिल को छू जाती है। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर लोग इस गाने को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।

हिमेश-अरिजीत-श्रेया का दमदार कॉम्बिनेशन

‘मातृभूमि’ गाने की सबसे बड़ी खासियत है इसका म्यूजिकल टैलेंट। गाने का संगीत हिमेश रेशमिया ने दिया है, जिनका देशभक्ति गीतों में अलग ही अनुभव रहा है। आवाज़ दी है अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल ने, साथ में मास्टर मानी धरमकोट भी सुनाई देंगे। इस तिकड़ी का नाम ही काफी है गाने से उम्मीदें बढ़ाने के लिए। गाने के बोल समीर अंजान ने लिखे हैं, जो पहले भी कई यादगार गीत दे चुके हैं।

रिपब्लिक डे से पहले खास तोहफा

मेकर्स ने साफ कर दिया है कि पूरा गाना 24 जनवरी 2026 को रिलीज किया जाएगा। ऐसे में रिपब्लिक डे से पहले यह गीत देशभक्ति के रंग को और गहरा करने वाला है। माना जा रहा है कि फिल्म के बाकी गानों से पहले ‘मातृभूमि’ दर्शकों को भावनात्मक रूप से कहानी से जोड़ने का काम करेगा।

फिल्म की कहानी क्या है?

‘बैटल ऑफ गलवान’ एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म है। इसमें सलमान खान भारतीय सेना के बहादुर अफसर कर्नल संतोष बाबू का किरदार निभा रहे हैं, जिन्होंने साल 2020 में गलवान घाटी संघर्ष के दौरान देश के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। यह फिल्म सिर्फ एक वॉर ड्रामा नहीं, बल्कि साहस, बलिदान और देशप्रेम की कहानी है।

स्टारकास्ट और निर्देशन

फिल्म का निर्देशन अपूर्व लखिया कर रहे हैं, जो इससे पहले भी अलग तरह की फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। सलमान खान के साथ लीड रोल में चित्रांगदा सिंह नजर आएंगी। दोनों की जोड़ी को लेकर भी दर्शकों में खासा क्यूरियोसिटी है।

कब रिलीज होगी फिल्म?

सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बनी यह फिल्म 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। शूटिंग मुंबई के मड आइलैंड में बनाए गए भव्य सेट पर की गई है, जिससे साफ है कि मेकर्स ने इस प्रोजेक्ट में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

आज के समय में जब देशभक्ति से जुड़ा कंटेंट लोगों को भावनात्मक रूप से जोड़ता है, ऐसे में ‘बैटल ऑफ गलवान’ सही वक्त पर आ रही है। ‘मातृभूमि’ गाने की झलक ने यह साफ कर दिया है कि फिल्म सिर्फ एक्शन नहीं, बल्कि दिल को छू लेने वाली भावनाओं से भी भरी होगी।

Related News
Home
Web Stories
Instagram
WhatsApp